"हर किसी का बुरा दिन आता है..." दूसरे ODI में 1 रन बनाकर फ्लॉप हुए केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

Published - 21 Aug 2022, 02:10 PM

'मैं उनके जैसा नहीं बनना चाहता' एमएस धोनी और रोहित से तुलना होने पर केएल राहुल ने दिया चौंकाने वाला...

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली इंटरनेशनल सीरीज जीती है. लगातार तीन मैचों में से दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है. 20 अगस्त को खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम को 161 रन पर ढेर कर दिया.

इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर शानदार जीत दर्ज की. लेकिन टीम में लगभग 6 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये. ऐसे में अपनी बल्लेबाज़ी पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

KL Rahul ने अपनी बल्लेबाज़ी पर दिया बड़ा बयान

अभी तक खेले गये दोनों मैचों में ज़िम्बाब्वे के ऊपर भारी पड़ती नज़र आई है. गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी दोनों ही मामलों में भारतीय खिलाड़ी बेहतर नज़र आई है. जीत के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी कहा की यह जीत उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

लेकिन मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट होने की वजह से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद अपनी बल्ल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा,

"आज दूसरे लड़कों का दिन था, स्कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्फ उठाया. मैं पारी की शुरुआत में इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उनके पास कई अच्छे गेंदबाज हैं."

"हमने पिछली सीरीज में भी देखा था तो उन्होंने बांग्लादेश को हराया था. मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कैसे उन्होंने प्रदर्शन किया था. उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के तौर पर हमें मुश्किल में डाला."

भारतीय प्रशंसकों का सपोर्ट मिला तो अच्छा लगा

KL Rahul
KL Rahul

ज़िम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारतीय प्रशंसकों ने भी टीम को पूरा सपोर्ट दिया. मैदान पर कई भारतीय फैंस टीम को उत्साहित करते हुए नज़र आये. इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के लोग भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नज़र आये.

ऐसे में टीम के कप्तान राहुल (KL Rahul) ने इतने बेहतर माहौल पर भी बात करते हुए कहा,

"हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं. उम्मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे. हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय प्रशंसकों से अच्छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्छा लगता है.''

भारत को मिली 2-0 से सीरीज में जीत

अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे मैच की करें तो, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस अपने नाम करने के बाद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मेजबानों को सिर्फ 161 रनों पर समेट दिया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था. संजू सैमसन, शिखर धवन, शुभमन गिल की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 26 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया था.

Tagged:

kl rahul IND vs ZIM India tour of Zimbabwe for ODI series