"मुझे नहाने का मौका मिल जाता है", केएल राहुल को ओपनिंग से ज्यादा पसंद है नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना, खुद बताई अजीबो-गरीब वजह
Published - 12 Jan 2023, 04:33 PM

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम के लिए जीत हासिल की। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के आउट हो जाने के बाद वह मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर आए और फिर अर्धशतकीय पारी खेल अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा। आइए जानते हैं कि इस पारी के बाद केएल ने क्या कुछ कहा....
श्रीलंकाई खिलाड़ियों के मुरीद हुए KL Rahul
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच सेरेमनी में बातचीत करते हुए कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजी करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। साथ ही उन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने (KL Rahul) कहा,
"मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक सपाट विकेट था, जरूर गेंद बहुत कुछ कर रही थी कि बल्लेबाजी करना ही असंभव हो। जब श्रीलंका ने शुरुआत की तो मुझे लगा था कि यह 280-300 रन का विकेट है, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने उन्हें 220 के आसपास बनाए रखने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की।
हालांकि उन्होंने दूसरी पारी के दौरान अच्छी लड़ाई लड़ी और हमें दबाव में लाने के लिए शुरुआती सफलताएं हासिल कीं। श्रेयस और हार्दिक के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही। हम हमेशा जीतने का तरीका खोजने की कोशिश करते हैं और अंत में जीत हासिल करना अच्छा था।"
KL Rahul को इसीलिए पसंद है नंबर-5 की पोजीशन
वनडे सीरीज में शुभमन गिल की उपस्थिति में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ रही है। श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर के क्रिकेट में रोहित के जोड़ीदार शुभमन बने हुए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है। इससे उन्हें खुद का खेल समझने में बेहतर समझ मिलती है, उन्होंने कहा,
"नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने से मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली है। नंबर पांच पर आपको सीधे स्पिन का सामना करना होता है। मुझे गेंद का बल्ले पर आना पसंद है लेकिन रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि मैं नंबर पांच पर बल्लेबाजी करूं, इसलिए मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं। साथ ही इस पोजीशन पर मुझे नहाने और मैच का आनंद लेने का मौका भी मिल जाता है"
इसी के साथ बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने श्रीलंका के खिलाफ 103 गेंदों पर 64 पारी खेली। उनकी इसी मैच विनिंग पारी के बदौलत भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 4 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हुई।
ये भी पढ़ें: VIDEO: उमरान मलिक की रफ्तार ने चमीका को दिया चकमा, फिर अक्षर पटेल ने सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर