केएल राहुल (KL Rahul) की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. राहुल, टीम इंडिया के टॉप बैटिंग ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन उनके बाहर होने से बैटिंग आर्डर थोड़ा सा लड़खड़ा सकता है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को रवाना हो गई है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 1 टेस्ट मैच के साथ 3 मैच की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इससे पहले टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है.
इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए KL Rahul
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैड दौरे से बाहर हो चुके हैं क्योंकि दिल्ली में अभ्यास मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद राहुल ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. इसी वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे. केएल राहुल की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
'केएल राहुल का खेलना इस वक्त मुश्किल है. पिछली बार उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसमें कोई शक नहीं है. रोहित और राहुल की जोड़ी ने काफी शानदार काम किया था लेकिन अब मुझे टीम में काफी दिक्कतें दिख रही हैं. पहली बात तो ये कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं'
कोहली-रोहित हैं खराब फॉर्म में
टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह आईपीएल में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. आईपीएल में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने महज 15 गेंदों के अंदर ही अपना विकेट गंवा देते थे. वहीं ऐसा ही हाल कुछ रोहित शर्मा का भी था.
वैसे इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार रोहित शर्मा 368 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) ने 315 और विराट कोहली ने 218 रन बनाए थे. ऐसे में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का कहना है कि,
'रोहित और कोहली दोनों का ही आईपीएल ज्यादा कुछ नहीं रहा था और उसके बाद वो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी नहीं खेले. टूर का पहला मैच ही टेस्ट मैच है. पिछली बार आप चौथे टेस्ट मैच तक अपने आपको एडजस्ट नहीं कर पाए थे और यहां पर तो मात्र एक ही टेस्ट मैच है. इसलिए टीम में पहले से ही दिक्कतें थीं. ऐसे में अगर केएल राहुल भी बाहर हो जाते हैं तो ये समस्या और बढ़ जाएगी'