भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ओपनर ने जीत नींव रख दी है. केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से हुए रनों की बरसात ने टीम इंडिया शानदार स्टार्टअप दिया है. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स (Lords Test) में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं. इसका पूरा श्रेय ओपनर्स को जाता है.
लोकेश ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
लोकेश ने नॉर्टिंघम टेस्ट से बाद एक बार फिर से सहज बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. लंबी पारी खेलने के लिए बल्लेबाज को किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, उसका उदाहरण उन्होंने दो मुकाबलों में पेश कर दिया है. दूसरे टेस्ट में 127 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद अभी वो क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 नए रिकॉर्ड बनाए या फिर उनकी बराबरी की है.
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक (KL Rahul Century) जड़ा है. सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने के मामले में वो भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 24वें स्थान पर आ गए हैं. एमएस धोनी और मंसूर अली खान पटौदी के भी बल्ले से 6-6 शतक निकल चुके हैं. लोकेश ने रोहित शर्मा के साथ 126 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े.
ऐसा करने वाले बने वो 10वें भारतीय बल्लेबाज
दिलचस्प बात तो यह है कि, पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब लॉर्ड्स में किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक ही मैच में दो शतकीय साझेदारियां की है. केएल राहुल का यह विदेश में बतौर ओपनर चौथा शतक है. एशिया से बाहर उनसे ज्यादा अगर किसी ने शतक लगाया है तो सिर्फ भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (15) हैं. रोहित शर्मा 4 शतक लगाकर लोकेश के साथ बराबरी पर हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर शतक लगाने वाले वो 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं. दिलीप वेंगसरकर इस मैदान पर सबसे ज्यादा 3 शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, अजिंक्य रहाणे और अजित आगरकर भी यहां पर शतक का स्वाद ले चुके हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाने वाले लोकेश तीसरे भारतीय ओपनर हैं.
लोकेश के पास इस मैदान पर बड़ी पारी खेलने का मौका
केएल राहुल (KL Rahul) से पहले ऐसा करने वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री ने भी यह उपलब्धि अपने नाम की थी. इतना ही नहीं लोकेश के पास अब लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी अच्छा मौका है. अभी यह रिकॉर्ड मांकड़ (184) के नाम दर्ज है. लोकेश ने अपनी शतकीय पारी में पहली बाउंड्री 108वीं गेंद पर लगाई. उन्होंने 107 गेंद पर सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसके बाद मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर पहली बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा.