KL राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज

Published - 20 Apr 2022, 06:15 AM

KL Rahul

IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को टी-20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता हैं. आईपीएल में उनके बल्ले से जमकर रन निकलते हैं. आईपीएल के 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया था. इस मैच में भले ही लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, उन्होंने 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेल कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

KL Rahul ने टी-20 में सबसे तेज बनाए 6 हजार रन

केएल राहुल (KL Rahul) को टी-20 का सबसे तेज 6 हजार रन बनाने बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है. जिन्होंने इस आकड़े को 166 पारियों में अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. जिन्होंने 6 हजार रन बनाने के लिए 184 पारियां खेली थीं.

केएल राहुल (KL Rahul) इस रिकॉर्ड के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि क्रिस गेल (162 पारी), पाकिस्तान के बाबर आजम 165 पारियों में ये कारनामा अपने नाम किया था. जबकि केएल राहुल ने यहां तक पहुंचने के लिए 166 पारियों की मदद ली. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

बल्लेबाज पारी
केएल राहुल 166
विराट कोहली 184
शिखर धवन 214
सुरेश रैना 217
रोहित शर्मा 228

टी20 करियर रहा है शानदार

ICC T20 Rankings April 2022
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) का बल्लेबाजी करने का स्टाइल बड़ा शानदार है. वह क्रीज पर खड़े हो कर कब अपना अर्धशतक बना लेते हैं, इस बात अंदाजा उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी से लगाया जा सकता है. वो अपने ऊपर जरा सा भी दबाव नहीं आने देते और सिंगल्स-डबल के साथ स्ट्राइक को बदलते रहते हैं. सही समय आने पर बड़े प्रहार कर रन बटोर लेते हैं.

वहीं, केएल राहुल के टी20 क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो, उन्होंने 179 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43.52 की औसत से 6007 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 50 अर्धशतक और 5 शतक भी दर्ज हैं. आईपीएल में भी केएल राहुल (KL Rahul) रिकॉर्ड कुछ खराब नहीं है. उन्होंने आईपीएल में 101 मैचों में 47.17 की औसत से कुल 3538 रन बनाए हैं. केएल राहुल आईपीएल में भी 3 शतक जड़ चुके हैं.

Tagged:

IPL 2022 kl rahul lucknow super giants RCB vs LSG
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर