KL Rahul की वजह से खतरे में है इन 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों का करियर, तीनों ही दिखा चुके हैं बल्ले का जादू

author-image
Shilpi Sharma
New Update
these 3 openers is in danger because of KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. खासकर टेस्ट प्रारूप में 2 साल बाद वापसी के साथ ही वो अपनी जगह पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं. जिस तरह हर सीरीज में वो बल्ले से प्रदर्शन कर रहे हैं इससे एक बात स्पष्ट है कि आने वाले लंबे समय तक उनकी जग कोई नहीं ले सकता जब तक कि उन्हें किसी तरह की इंजरी या फिर कोई और समस्या नहीं होती. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले सेंचूरियन टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा है.

हालांकि टेस्ट टीम में उनके 2 साल के बाद हुई एंट्री के बाद कई युवा खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटक रही है. जिनका अब टेस्ट करियर खतरे में दिख रहा है. आज हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 3 युवा सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका करयिर केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से खतरे में है.

मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal

इस सूची में पहला नाम सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का नाम आता है जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर सिर्फ टीम इंडिया के साथ ही नहीं पहुंचे हैं बल्कि प्लेइंग 11 में भी खेल रहे हैं सेंचूरियन टेस्ट में उन्होंने 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली है. उससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली घरेलू टेस्ट सीरीज में भी खुद को साबित किया था.

लेकिन, इस समय मयंक अग्रवाल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेल रहे हैं. यानी कि एक बात स्पष्ट है कि रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी के बाद मयंक का पत्ता कट जाएगा. क्योंकि दूसरे ओपनर के तौर पर टीम के पास केएल राहुल (KL Rahul) मौजूद हैं जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. इसलिए ये जा सकता है कि लोकेश की वजह से मयंक का टेस्ट करियर खतरे में है.

शुभमन गिल

Shubhman Gill

इस लिस्ट में दूसरा नाम शुभमन गिल का आता है जिन्होंने आखिरी बार केएल राहुल (Shubhman Gill) की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद से वो या तो इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं या फिर अपनी खराब फॉर्म के चलते लगातार टीम में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. इसी साल उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार अंदाज में पदार्पण किया था.

हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से उन्हें बेहद कम मौके मिले हैं. पहले वो इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए. इसके बाद जब उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिला तो उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली और अब जिस तरह से एक के बाद एक सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं उससे कहीं ना कहीं शुभमन गिल का टेस्ट करियर खतरे में दिख रहा है.

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

इस लिस्ट में आखिरी नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है जिन्हें आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते हुए देखा गया. इस मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. इसके बाद उन्हें सिर्फ प्लेइंग 11 से ही नहीं बल्कि टीम से भी नजरअंदाज किया जा रहा है. बीते एक साल से शॉ टीम से बाहर हैं और उन्हें टेस्ट प्रारूप में मौका नहीं मिल रहा है. यहां तक कि सीमित ओवरों के फॉर्मेट भी चयनकर्ता उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे हैं.

हालांकि इस समय बाकी टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन, टेस्ट टीम में अब उनकी जगह न के बराबर बनते हुए दिखाई दे रही है. खासकर केएल राहुल (KL Rahul) के आने के बाद तो अब पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर भी खतरे में है. क्योंकि वो इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में है.

Prithvi Shaw kl rahul Mayank Agrawal Shubhman Gill