"वो बड़े दिल वाला खिलाड़ी है", जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल तो अर्शदीप पर उमड़ा केएल राहुल का प्यार, तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 01 Oct 2022, 08:10 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 28 सितंबर को खेला। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में शामिल किया गया। अर्शदीप ने मैच में टीम के लिए काफी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। उनकी इस गेंदबाजी की पूरी ही दुनिया कायल हो गई। इसी बीच टीम के उप-कप्तान केएल राहुल भी उनसे इंप्रेस नजर आए और उन्होंने गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।
Arshdeep Singh की गेंदबाजी के कायल हुए केएल राहुल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बहुत ही सुधार किया है। उन्होंने कहा,
‘‘उसके (अर्शदीप) खेल में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है. वह बड़े दिल (दबाव में संयम बनाये रखने वाला) का खिलाड़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने उसे करीब से देखा है. हम हमेशा चाहते थे कि टीम में बायें हाथ का तेज गेंदबाज हो और अर्शदीप की तरह का विकल्प होना शानदार है।’’
Arshdeep Singh ने मैच में टीम के लिए की थी कमाल की गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह ने मैच में मिले मौके का बखूबी फायदा उठाया और अपनी शानदार गेंदबाजी का नजराना पेश किया। उन्होंने टीम के लिए तीन अहम विकेट हासिल की। इस प्रदर्शन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दूसरे मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि एशिया कप 2022 के बाद से उन्होंने कई मुकाबलों में ड्रॉप किया गया।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम के दल का हिस्सा होने के बाद भी वह सिंगल मैच नहीं खेल पाए। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी एंट्री टीम में हुई। उन्होंने टूर्नामेंट के 13 मैचों में 10 विकेट हासिल की थी, इसी के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर