"KL की जगह तो गई...", शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shubman Gill Century: "KL की जगह तो गई...", शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Shubman Gill Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेल सुर्खियां बटोर ली हैं। कप्तान रोहित शर्मा भले ही उनका साथ नहीं दे सके लेकिन, पुजारा के मिले सपोर्ट से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए महत्वपूरण पारी खेली है। आज खेल के तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने ये कारनामा किया और मुश्किल समय में एक छोर से पारी को संभाले रखा। उनकी शतक पारी को देख फैंस भी गिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अलग-अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Shubman Gill Century: गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

Shubman Gill Century Shubman Gill Century

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह क्रीज पर जम चुके शुभमन गिल ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी है। हालांकि शतकीय पारी खेलने से पहले उन्हें कई जीवनदान भी मिले, जिसका उन्होंने जमकर फायदा भी उठाया और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एक छोर से जिम्मेदारी पारी खेली। दूसरी तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने भी उनका साथ दिया। लेकिन, टी ब्रेक होने से पहले पुजारा 42 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं बात करें शुभमन गिल के शतक की तो उन्होंने ये कीर्तिमान बनाने के लिए 194 गेंदे खेली और क्रीज पर अभी भी डटे हैं। इस शतक को उन्होंने एक लाजवाब चौके के साथ पूरा किया जिस पर फैंस भी झूम उठे और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं।

Shubman Gill Century पर फैंस दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634474269722955777?s=20

https://twitter.com/Umeshjoshi2406/status/1634474435515416576?s=20

shubman gill kl rahul Shubman Gill Century Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test Rohit Sharma ind vs aus