केएल(कप्तान), रोहित, कोहली, पंत.... अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए ये हैं भारत की अपडेटेड टीम का ऐलान
Published - 26 Nov 2025, 11:01 AM | Updated - 26 Nov 2025, 11:26 AM
Table of Contents
टेस्ट सीरीज़ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला के लिए पूरी तरह तैयार है। 30 नवंबर से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी ने IND vs SA मुकाबलों का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए भारत की अपडेटेड वनडे टीम भी सामने आ गई है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।
South Africa के खिलाफ भारत की अपडेटेड टीम आई सामने
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम सामने आ गई है। भारत की इस वनडे टीम में शुभमन गिल का नाम नहीं है। चोट की वजह से वह इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इसी वजह से केएल राहुल को वनडे टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।
पंत-गायकवाड़ की हुई टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टीम में ऋषभ पंत की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। इंजरी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी घरेलू क्रिकेट में रन बनाने का इनाम मिला है और उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल में भारत का पहुंचना हुआ मुश्किल, अब बचे 9 मैचों में से हर हाल में जीतने होंगे इतने मैच
रोहित-विराट को भी मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और रोहित ने दमदार प्रदर्शन भी किया था। दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारत की इस टीम में खिलाड़ियों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल की जगह टीम में मौका मिला है। वह रोहित शर्मा के साथ हो सकता है पारी की शुरुआत करते नजर आएं। इसके अलावा तिलक वर्मा को भी टीम में मौका दिया गया है। भारत की टीम में हार्दिक पांड्या चोट की वजह से हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
इस वजह से नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है। इसके अलावा विकेटकीपर के विकल्पों में केएल राहुल, ऋषभ पंत, और ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया गया है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्ण और अर्शदीप सिंह भारतीय टीम की गेंदबाजी के कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए भारत की टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (कप्तान) ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें : भारत नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच WTC फाइनल होना लग रहा पक्का, अब दोनों को फाइनल में जाने से रोकना मुश्किल
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।