केएल-भुवनेश्वर IN, ऋषभ-हर्षित OUT... न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स
Published - 03 Sep 2025, 11:03 AM | Updated - 03 Sep 2025, 11:09 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 से पहले कई टी-20 सीरीज खेलनी हैं। टीम इंडिया इस दौरान न्यूजीलैंड के साथ भी पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज की स्क्वाड में कई बदलाव हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों को टीम (Team India) से बाहर किया जा सकता है और कुछ प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। इसमें केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को टीम में काफी समय के बाद मौका मिल सकता है और ऋषभ पंत और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Team India को न्यूजीलैंड के साथ खेलनी है टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी, दूसरा मैच 23 जनवरी, तीसरा मैच 25 जनवरी, चौथा मैच 28 जनवरी और पांचवां मैच 31 जनवरी को खेला जाना है। ये घरेलू श्रृंखला होगी, जिसके कप्तान पद में भी बदलाव दिख सकता है।
शुभमन गिल की कप्तानी में हो सकती है न्यूजीलैंड सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 5 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव के स्था पर शुभमन गिल को कप्तानी का दायित्व दिया जा सकता है। सूर्या को टी-20 विश्व कप के चलते आराम दिया जा सकता है। जिसके बाद शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं। हाल ही एशिया कप से पहले शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है।
पंत-हर्षित हो सकते हैं Team India से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज से विकेटरकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। गौतम गंभीर के चेहेते खिलाड़ी हर्षित राणा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है, वो पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वहीं, ऋषभ पंत को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि वो गौतम गंभीर के टी-20 टीम प्लान का हिस्सा नहीं हैं।
भुवी और केएल राहुल को मिलेगा Team India में मौका
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को साल 2022 में टी-20 टीम में मौका मिला था, वो टीम के लिए 87 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी के प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी वापसी संभव है। वहीं, केएल राहुल भी टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेंट में साल 2022 में नजर आए थे। लेकिन हाल-फिलहाल में उन्होंने अपने प्रदर्श से सभी का तारीफें बटोरी थी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनकी भी वापसी टी-20 टीम में हो सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार
न्यूजीलैंड और भारत के बीच में टी-20 सीरीज का शेड्यूल-
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टी-20 | 21 जनवरी, बुधवार | विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर |
दूसरा टी-20 | 23 जनवरी, शुक्रवार | शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर |
तीसरा टी-20 | 25 जनवरी, रविवार | बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी |
चौथा टी-20 | 28 जनवरी, बुधवार | डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
पांचवां टी-20 | 31 जनवरी, शनिवार | ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |
डिसक्लेमर- न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यहां खिलाड़ियों को टीम से बाहर और शामिल किया जाना, उनके प्रदर्शन, रिपोर्ट और एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर किया गया है। ये एक संभावित टीम है। इसमें बदलाव संभव है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर