KL Rahul: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज यानि 18 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज में लंबे समय के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है. आईपीएल के बाद राहुल पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का हिस्सा बने हैं.
ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) से सभी को एक बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि वो एशिया कप 2022 में भी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि मैच के आगाज से पहले बुधवार को ज़िम्बाब्वे में अभ्यास कर रहे केएल राहुल से उनके कुछ प्रसंशक भी मिलने आये थे जिसमें उनका एक यंग फैन भी शामिल था और फोटो खिंचवाते हुए कुछ ऐसा जिससे जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
फैन बोला, 'स्कूल गया भाड़ में'
वायरल हो रही विडियो में ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान संभल रहे केएल राहुल से उनका एक प्रशंसक मिलने आया. उसने बताया की वो उनका काफी बड़ा फैन है. वो राहुल को उनकी प्रैक्टिस के दौरान देखने आया था. राहुल को अपना आइडल बताने वाले बच्चे ने राहुल के साथ फोटो क्लिक करवाई.
इसके बाद जब राहुल ने उनसे पूछा की क्या 'वो कल मैच देखने आएगा?' तो बच्चे ने जवाब दिया 'बिलकुल आऊंगा, स्कूल गया भाड़ में.' इस पर राहुल ने कहा की उसको स्कूल नहीं छोड़ना चाहिए लेकिन बच्चा अपने फैसले पर टिका रहा और बोला की "स्कूल में कुछ जरूरी नहीं होगा कल तो मैं मैच देखने आऊंगा."
When @klrahul advised a kid not to bunk school for match and much more…https://t.co/6BT0Qx2wp5 #CricketTwitter pic.twitter.com/JqX5lTxxNF
— Vimal कुमार (@Vimalwa) August 18, 2022
लंबे समय बाद की टीम में वापसी
दरअसल केएल राहुल (KL Rahul) ने कई महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. एशिया कप 2022 से पहले यह उनका पहला मैच है जिसमें वो इंजरी के बाद मैदान में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरे पर उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है. अनुभवी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन राहुल की वापसी के बाद उनको कप्तान बनाते हुए धवन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काया भी केएल राहुल के बड़े फैन हैं. इनोसेंट ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इनोसेंट ने बताया कि उन्हें केएल राहुल की बल्लेबाजी काफी पसंद है और वो उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
KL Rahul का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन
अगर राहुल के ज़िम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने जिम्बाब्वे में इस टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 196 की औसत से 196 रन निकले हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस सीरीज में एक बार फिर केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.