KKR vs RR, TOSS REPORT: टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने फील्डिंग का किया फैसला, इस प्रकार हैं दोनों टीमें

author-image
Sonam Gupta
New Update
kkr

IPL 2021 का 18वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बस शुरु होने वाला है। मुंबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी माना जाता है, क्योंकि ड्यू फैक्टर मैच पर हावी रहता है। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फील्डिंग करने का फैसला किया है।

RR ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला

kkr

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिटिंग पावर साफ देखी जाती है। छोटी-छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाकर बल्लेबाज, गेंदबाजों पर हावी दिखते हैं। वहीं मुंबई में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं और टॉस जीतने वाली टीम की स्थिति मजबूत होती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां, संजू सैमसन ने सिक्का उछाया, जो गिरा राजस्थान के ही पक्ष में। सैमसन ने बिना वक्त गंवाए, फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप इयोन मोर्गन पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

दोनों टीमों की लिए जीत बेहद जरुरी

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है, तो वहीं राजस्थान की टीम भी सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। आज बॉटम-2 टीमों के बीच इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना अब अहम है।

दरअसल, दोनों टीमें ये 5वां मैच खेलने मैदान पर उतपने वाली हैं, यानि अब  प्ले ऑफ में यदि टीमों को क्वालिफाई करना है, तो लय हासिल करनी होगी, ताकि वह आगे आने वाले मैचों में जीत दर्ज कर बॉटम से टॉप-4 का सफर तय कर सकें।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइटर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर-बल्लेबाज), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021