KKR vs GT: जानें इस धमाकेदार मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्या मौसम डालेगा खलल?

Published - 22 Apr 2022, 03:42 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:28 AM

KKRvsGT: pitch report and weather forecast

KKRvsGT: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला खेला जाएगा. नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीज़न में शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है. वहीं केकेआर ने आईपीएल के 15वें संस्करण में आगाज़ तो ज़बरदस्त किया था लेकिन अब टीम थोड़ा डगमगा गई है. हालांकि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, ऐसे में उम्मीद है कि मुकाबला (KKRvsGT) रोमांचक होने वाला है. तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मैच में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.

KKRvsGT: पिच रिपोर्ट

DY Patil Sports Academy
DY Patil Sports Academy

डीवाय पाटिल की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ काफी असरदार साबित होते हैं, क्योंकि उन्हें यहां अच्छा उछाल मिलता है. वहीं पिच पर उछाल होने की वजह से गेंद भी बल्ले पर अच्छी आती है.यह पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए कारगर है. आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 148 है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का 36.8% जबकि चेज़ करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज इस मैदान पर 63.2% है. इन आकड़ों को नज़र में रखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहेंगी.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डीवाय पाटिल में अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 मुकाबले चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं और 4 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.

KKRvsGT: वेदर रिपोर्ट

KKRvsGT: Weather Forecast

केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार 23 अप्रैल को डीवाय पाटिल स्टेडियम में दिन में मुकाबला खेला जाएगा. अप्रैल के महीने में मुंबई में मौसम काफी गर्म रहता है. ऐसे में शनिवार (23 अप्रैल) को मैच डे वाले दिन मुंबई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. वहीं 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी.

इसके अलावा 48 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की भी संभावना है. बहरहाल, शनिवार को मुंबई में बारिश के आसार बिलकुल नहीं है. जिसके चलते केकेआर और जीटी के बीच खेले जाने वाले रोचक मुकाबले में बारिश किसी प्रकार का कोई खलल नहीं डालेगी.

Tagged:

IPL 2022 KKR VS GT 2022