KKR vs CSK, TOSS REPORT: टॉस जीतकर कोलकाता ने किया फील्डिंग का फैसला, ऐसी नजर आ रही है प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 15वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पावर हिटर्स से भरी इन दोनों टीमों के खिलाड़ी मुंबई के ग्राउंड पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते दिखेंगे। टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

टॉस जीतकर KKR ने किया फील्डिंग का फैसला

CSK

मुंबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता है, हालांकि कुछ टीमों ने टॉस हारकर भी मैच जीता है। अब चेन्ऩई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आईपीएल के 15वें मैच खेला जाए, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन टॉस के लिए मैदान पर आए।

जहां, सिक्का उछला और गिरा कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान इयोन मोर्गन ने फील्डिंग का फैसला किया है। देखना दिलचस्प होगा की टीम मुंबई की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाकर कितना पड़ा लक्ष्य निर्धारित करती है।

CSK का पलड़ा होगा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में CSK का पलड़ा भारी रहने वाला है। वैसे तो हैड टू हैड आंकड़े चेन्नई के पक्ष में हैं ही, साथ ही टीम इस वक्त लय में लौट चुकी है। लय में लौटने के बाद किसी भी टीम के लिए मैच जीतने में आसानी होती है।

चेन्नई ने अब तक 3 मैच में से दो मैच जीते हैं, तो वहीं केकेआर की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है और अब वह अपनी दूसरी जीत की तलाश कर रही है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एँगीडी

कोलकाता नाईट राइडर्स-नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन्, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021