दिनेश कार्तिक की अजय जडेजा ने की जमकर तारीफ, कहा धोनी को 'धोनी अंदाज' में हराया

Published - 08 Oct 2020, 07:06 PM

खिलाड़ी

आईपीएल मे अक्सर उलटफेर देखने को मिलता है कई बार टीमे जीतते-जीतते आखिर मे मुकाबला हार जाती है, लेकिन जब यह उलटफेर कोलकाता और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले मैच के दौरान हुआ तो उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस दंग रह गए, मुकाबले के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी, इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कुछ ऐसा बोल दिया की उसे सुनकर लोग हैरान हो गए।

अजय जडेजा ने बोली ऐसी बात

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने क्रिकबज वेबसाइट से खास बातचीत की, जिसमे उन्होंने चेन्नई और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले के बारे मे बोलते हुए कहा-

"इस मैच में दिनेश कार्तिक की रणनीति काफी अच्छी थी, जिसने चेन्नई सुपरकिंग्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, मानना पड़ेगा कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी को जिसने ने धोनी को धोनी की तरह हरा दिया"

आगे बोलते हुए जडेजा ने कहा-

धोनी आमतौर पर खुद खेल चलाते हैं, लेकिन आज कार्तिक ने खेल चलाया , 10 ओवर के बाद 11वां ओवर पैट कमिंस से करवाना, कार्तिक का बहुत अच्छा फैसला था, इसके बाद कार्तिक ने सुनील नरेन को गेंदबाजी देकर उन्होंने चेन्नई पर और दबाव बना दिया, जहां से काम खत्म हो गया और गेम बदल गया, यह अच्छा लगा की दिनेश कार्तिक आज अपने प्लान पर डटे रहे, कार्तिक की रणनीति थी कि वो नरेन से 10 ओवर के बाद ही गेंदबाजी कराएंगे चाहे 90 रन ही क्यों ना बन गए हों, दिनेश कार्तिक को सलाम करना पड़ेगा।

कोलकाता के खिलाफ चेन्नई को मिली थी हार

चेन्नई सुपरकिंग्स का पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ था, जिसमे टीम को 10 रन से हर झेलनी पड़ी थी, मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बावजूद चेन्नई की हार लोगों के लिए पचा पाना इतना आसान नहीं था, क्योंकि 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन मे क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर धोनी मौजूद थे, और चेन्नई अपना आखिरी मैच पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीतकर मैदान पर उतरी थी। चेन्नई आईपीएल मे अब तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमे उन्हे अब तक सिर्फ 2 मैच जीतकर पॉइंट टेबल मे 6वें स्थान पर मौजूद है।