मिचेल स्टार्क पर लटकी तलवार, क्या मुंबई के खिलाफ होंगे बाहर? इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेगी KKR

Published - 02 May 2024, 12:39 PM

MI vs KKR: केकेआर रोक पाएगी मुंबई या फिर अय्यर उन्हीं के घर में हार्दिक का तोडेंगे घमंड, यहां जाने क...

MI vs KKR: श्रेयय अय्यर की वापसी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 17वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. केकेआर प्लेऑफ की दहलीज पार करने से सिर्फ 2 कदम दूर है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को जीतकर अय्यर अंक तालिका में अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेंगे.

जबकि हार्दिक पंड्या की टीम MI मौजूदा सीजन से लगभग बाहर हो चुकी है और अगर वह इस मैच भी जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. आइए MI vs KKR मैच से पहले जान लेते हैं कि केकेआर की मुंबई के खिलाफ बेस्ट संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है?

सुनील नारायण और फिल साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑल राउंडर सुनील नारायण को प्रोमोट किया है. मेंटॉर गंभीर ने उन्हें 17वें सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज काफी इस्तेमाल किया है. सुनील नारायण को इस उद्देश्य के साथ भेजा जाता हैं कि पॉवर प्ले में टीम को अधिक से अधिक रन बनाकर दें.
  • सुनील भी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं, उन्होंने 71, 109, 85, 45 रनों की तूफानी पारी खेली है. जबकि दूसरे एंड पर आक्रमक बल्लेबाज फिल साल्ट को देखा जा सकता है.
  • शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ दोनों खिलाड़ी केकेआर की ओर से ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.

MI vs KKR: ये खिलाड़ी मुंबई पर पड़ सकते हैं भारी

  • फिल साल्ट और सुनील नारायण पारी की शुरूआत करते टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा देते हैं. जिसके बाद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने बाले बैटर्स के पास बल्ला भांजने का पूरा चांस होता है. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं.
  • जबकि अंत में बची कुची कसर फिनिशर के रूप में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह पूरी कर देते हैं. मुंबई इंडियंस को मैच में बने रहना है तो इन प्लेयर्स को जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचना होगा नहीं एक बड़े टोटल के लिए तैयार रहना होगा.

मिचेल स्टार्क को करना होगा सुधार

  • श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को हालांकि हर विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन किसी तरह की कोताही से बचना होगा. हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की है.
  • उन्होंने नई बॉल और पुरानी बॉल से विपक्षी बल्लेबाजों की नाक मे नकेल कसे रखी है.
  • वहीं वरुण चक्रवर्ती औरआंद्रे रसेल ने भी अच्छा सयोग दिया है. लेकिन, मिचेल स्टार्क की महंगी बॉलिंग टीम के लिए चिंता का विषय रही है. उन्हें अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की कोशिश होगी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी पर भरोसा कर रोहित शर्मा ने की गलती, बीच टूर्नामेंट दे देगा सिरदर्दी

Tagged:

IPL 2024 shreyas iyer MI vs KKR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.