IPL 2025 नीलामी के बीच KKR के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, ये 2 दिग्गज संभालेंगे चैंपियन टीम की कमान

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के लिए इन दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान नियुक्त कर सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KKR

IPL 2025: यूएई के जेद्दा में जारी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर 23.75 करोड़ी को बोली लगाकर सभी को चौंका दिया। जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ रुपये ही था। इससे पहले अय्यर केकेआर की टीम में 8 करोड़ की सैलरी के साथ टीम के साथ थे। इसी के साथ ऑक्शन के पहले दिन कोलकाता ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कप्तान और उपकप्तान की तस्वीर भी साफ कर दी है।

यह भी पढ़ेंः RCB की अक्ल पर पड़े पत्थर! इस खिलाड़ी पर 11 करोड़ खर्च कर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

ये दो खिलाड़ी होंगे केकेआर के कप्तान और उपकप्तान

DE COCK

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Cock) को 3.60 करोड़ की कीमत के साथ ऑक्शन में खरीदा। फिलहाल मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन और खरीद को देखें तो केकेआर क्विटंन डी कॉक को IPL 2025 सीजन के लिए कप्तान नियुक्त कर सकती है। क्विंटन के पास कप्तानी का अनुभव है। वह 2020-21 सीजन में अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डर्बन सुपर जायंट्स की कप्तानी भी की है। वनडे में अफ्रीकन टीम की कप्तानी करते हुए 2020 में उन्होंने बतौर कप्तान पहले ही मैच में शतक जड़ा था। डीकॉक के अलावा वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया जा सकता है। वह मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी हैं। 

इस खिलाड़ी पर भी लगाया बड़ा दांव

मेगा ऑक्शन में केकेआर (KKR) के लिए वेंकटेश अय्यर के बाद दूसरा सबसे हैरान करने वाला पिक रहमनुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को भी उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि वाइट बॉल क्रिकेट में गुरबाज काफी बड़ा नाम हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

KKR ने 6 खिलाड़ियों को किया था रिटेन 

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। केकेआर ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह को रिटेन किया था। 

यह भी पढ़ेंः Avesh Khan की चमक उठी किस्मत, 9.75 करोड़ में अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री, रेस में लगी थी ये 3 टीमें

kkr IPL 2025 IPL 2025 Mega auction