IPL 2026 के लिए फिक्स हुआ केकेआर का कप्तान, इस खिलाड़ी को कमान सौंपने को तैयार शाहरुख खान

Published - 14 Nov 2025, 02:32 PM | Updated - 14 Nov 2025, 02:54 PM

IPL 2026

आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। लगभग सभी टीमें अपनी टीम के रिटेन खिलाड़ियों को लेकर विचार विमर्श कर रही है और कई टीमों को तो अपने कप्तान को लेकर भी विचार करना है।

इसी बीच आईपीएल 2026 (IPL 2026) में कोलकाता नाइट राइडर्सकी टीम का कप्तान फिक्स हो गया है। शाहरुख खान इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान सौंपने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

IPL 2026 से पहले फिक्स हुआ केकेआर का कप्तान

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सभी टीमों को अपनी टीम के रिटेन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपनी टीम के कप्तान को लेकर भी विचार कर रही है और अब टीम ने अपनी टीम का कप्तान भी फिक्स कर लिया है। टीम ने अपनी टीम के अनुभवी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है और इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी उनकी टीम के लिए काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि उन पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

यह भी पढ़ें: जिनकी कोई नहीं कर रहा उम्मीद, लेकिन IPL 2026 के ऑक्शन में उन ही 5 खिलाड़ियों को मिलेगी 30 करोड़ तक की रकम

आईपीएल 2026 से पहले वरुण चक्रवर्ती बने टीम के कप्तान

आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टीम का कप्तान बना दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले वरुण चक्रवर्ती टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस ट्रॉफी में वह टीम की पहली बार कमान संभालते दिखाई देंगे।

क्या कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के भी कप्तान बनेंगे वरुण चक्रवर्ती?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या आईपीएल में भी वरुण चक्रवर्ती शाहरुख खान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कमान सौंपेंगे? क्योंकि कोलकाता की टीम भी आईपीएल 2026 के लिए अपना कप्तान बदलने पर विचार कर रही है। ऐसे में भारी संभावना है कि केकेआर टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम की कमान सौंप सकता है।

वरुण चक्रवर्ती बेशक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं, ऐसे में उनका मकसद इस मंच पर बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा का होगा। अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के सबसे बड़े मैच विनर भी रहे हैं। इस फ्रेंचाईजी के लिए 83 मैच खेलते हुए वह 99 विकेट झटका पाए हैं। ऐसे में अब शाहरुख खान उनके ऊपर कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में कप्तानी में फेरबदल, 5 फ्रेंचाइज़ी नए CAPTAINS के साथ उतरने को तैयार

Tagged:

kkr Shahrukh Khan Syed Mushtaq Ali Trophy varun chakravarthy cricket news IPL 2026

वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए खेलते हैं।

वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हैं।