KKR की 1 गलती ने उन्हें फाइनल से 3 हफ्ते पहले ही कर दिया बाहर, नहीं तो जीत सकते थे बैक टू बैक ट्रॉफी

Published - 09 May 2025, 08:03 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:09 AM

IPL 2025 KKR

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी 9 टीमों को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर (KKR) ने अय्यर ना ही रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में उनके लिए RTM का उपयोग किया गया।

श्रेयस अय्यर के बाद इस साल आईपीएल 2025 में टीम प्रबंधन ने खिताब रक्षा की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के मजबूत कंधों पर सौंपी थी लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी की गलती के कारण टीम को इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ सकता है। टीम की एक गलती ने इस साल बैक टू बैक खिताब जितने के ख्वाब को चकनाचूर करके रख दिया है।

एक गलती पड़ी पूरी KKR पर भारी

IPL 2025 KKR 1

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा। टीम प्रबंधन की एक गलती पूरी टीम पर इस साल भारी पड़ी दिखाई दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्रबंधन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए थे।

जबकि केकेआर (KKR) के लिए फैसले ने दूसरी तरफ सभी क्रिकेट पंडित हैरान थे क्योंकि वह लगातार टीम प्रबंधन पर सवाल उठा रहे थे कि पर्स होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स के पास जाने दिया तो वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी पर 23.75 करोड़ रुपए का निवेश करना सभी को अटपटा लग रहा था।

उप कप्तान बनाते ही गंवाया फॉर्म!

ऑक्शन में मोटी कीमत में बिकने के बाद उम्मीद थी कि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन टीम प्रबंधन ने अय्यर की बजाय यह जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के कंधों पर सौंपी और वेंकटेश अय्यर को उप कप्तान बनाया गया। उम्मीद थी कि टीम की इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह इस सीजन अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे और टीम को दोबारा खिताब जिताने में अहम योगदान देंगे। लेकिन इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने सभी को निराश किया।

नहीं चला अय्यर का बल्ला

उम्मीद थी कि जिस कीमत और विश्वास के साथ वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है वह इसपर पूरी तरह से खरे उतरेंगे, लेकिन वह इस सीजन अभी तक 11 मैच की 7 पारियों में 20.28 की औसत से सिर्फ 142 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.21 का था। अगर केकेआर टीम प्रबंधन वेंकटेश अय्यर के स्थान पर श्रेयस अय्यर के पीछे जाती या फिर वेंकटेश को पहले ही रिटेन कर लेती तो शायद वह ऑक्शन में मैच विनर खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बना सकती थी और खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के स्थान पर उनको मौका देकर बैक टू बैक दूसरा खिताब अपने नाम कर सकती थी।

ये भी पढ़ें- 1 सीजन में खुल गई इस भारतीय खिलाड़ी की पोल, IPL का फ्लॉप प्रदर्शन खा जाएगा टीम इंडिया की गद्दी

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले देखें कैसा रहा पॉइंट टेबल, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप में कौन कहां है

Tagged:

kkr Venkatesh iyer IPL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर