रिंकू सिंह ने जिसे किया बर्बाद, उसे मिला KKR का साथ, फ्रेंचाईजी ने यश दयाल के लिए कही भावुक कर देने वाली बात

Published - 10 Apr 2023, 11:23 AM

रिंकू सिंह ने जिसे किया बर्बाद, उसे मिला KKR का साथ, फ्रेंचाईजी ने यश दयाल के लिए कही भावुक कर देने...

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 13 गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. कोलकाता ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की आतिशी पारी के बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया. रिंकू ने अपनी पारी के दौरान तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को लगातार पांच गेंद में पांच छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया और अंत में हारी हुई बाज़ी को कोलकाता (KKR) की झोली में डाल दिया.

रिंकू ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 21 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं आखिरी ओवर में 29 रन देने वाले गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल (Yash Dayal) के लिए कोलकाता ने मैच ख़त्म होने के बाद नोट्स साझा किया है.

केकेआर ने लिखा इमोशनल नोट्स

दरअसल मैच होने के बाद सोशल मीडिया पर रिंकूं सिंह (Rinku Singh) की चर्चा चारों ओर रही थी, लेकिन इसी बीच कोलकाता (KKR) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है. कोलकाता ने यश दयाल (Yash Dayal) की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा

"आप एक मज़बूत खिलाड़ी हैं, ये मैदान पर होता रहता है क्रिकेट के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, आप एक मज़बूत खिलाड़ी बनकर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं"

बहरहाल कोलकाता ने पोस्ट साझा कर खेल भावना को एक बार फिर से उजागर कर दिया.

कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं वापसी

केकआर ने खेल भावना को ध्यान में रखते हुए ये पोस्ट साझा किया है जो सौ फीसदी सही भी है. खिलाड़ियो के करियर में उतार चढ़ाव आता रहता है. कई ऐसे खिलाड़ी है जो एक ओवर में काफी महंगे साबित होने के बाद धमाकेदार वापसी करते नज़र आए हैं. उनमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड का आता है. युवराज सिंह ने इस घातक गोंदबाज़ को 6 गेंद में 6 छक्के जड़ कर विश्व रिकार्ड बनाया था. लेकिन इसके बाद ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़बरदस्त वापसी करते नज़र आए थें.

बेन स्टोक्स और अक्षर भी खुद को कर चुके हैं साबित

भारत में खेले जा रहे 2016 के विश्व-कप फाइनल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी एक ओवर में चार छक्के खा चुके हैं. आख़िरी ओवर में वेस्टिइंडीड के कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर टी-20 विश्व-चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि बेन स्टोक्स का शुमार आज दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में होता है. दरअसल आईपीएल 2016 में एमएस धोनी ने भी अक्षर पटेल को एक ओवर में 23 रन जड़े थे. जिसके बाद अक्षर ने शानदार कमबैक किया था.

यह भी पढ़ें: हार के बाद भी शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, तो गुस्से से आगबबूला हुए गब्बर, दे दिया ऐसा बयान