New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 धीरे धीरे प्लेऑफ के नजदीक आ गई है. लीग चरण के 54 मैच खेले जा चुके हैं और 54 मैचों के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो पहले स्थान पर केकेआर, दूसरे स्थान पर आरआर, तीसरे स्थान पर सीएसके और चौथे स्थान पर एसआरएच है. पूरी संभावना है कि ये ही 4 टीमें प्लेऑफ का टिकट कटाएंगी. प्लेऑफ के साथ ही ये अटकले भी शुरु हो गई हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का विजेता कौन होगा. इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर ने बड़ा बयान दिया है.
ये टीम होगी IPL 2024 की विजेता
- अपनी मजेदार कमेंट्री से लोकप्रियता हासिल करने वाले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2024 के विजेता का नाम बताया है.
- आकाश का कहना कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता केकेआर (KKR) हो सकती है. आकाश के मुताबिक गौतम गंभीर की मेंटर के तौर पर वापसी के बाद इस टीम में बड़ा बदलाव हुआ है.
- टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है जो उसके प्रदर्शन और परिणाम में दिख रहा है. इसलिए केकेआर 17 वें सीजन की विजेता हो सकती है.
दमदार रहा है प्रदर्शन
- गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद केकेआर (KKR) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बिल्कुल बदली हुई टीम लग रही है.
- टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही है. सीजन के 11 मैचों में केकेआर 8 जीत के साथ अंक तालिका में नंबर वन है और प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है.
- टीम को अभी 3 मैच और खेलने है. देखना होगा कि टीम ग्रुप स्टेज नंबर एक पर रहते हुए फिनिश करती है या फिर दूसरे पर.
- बता दें कि केकेआर ने अपने आखिरी मैच में एलएसजी को 98 रन के बड़े अंतर से हराया था.
जीत की लगा सकती है हैट्रिक
- केकेआर (KKR) पूर्व में 2012 और 2014 में आईपीएल जीत चुकी है. दोनों ही सीजन में टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथ में थी.
- इस बार भी गंभीर मेंटर के रुप में टीम से जुड़े हैं और उनके जुड़ने के साथ ही टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है.
- टीम के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि केकेआर 10 साल बाद एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बन सकती है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जीत सकती है.
ये भी पढ़ें- इस विदेशी क्रिकेट बोर्ड से BCCI ने की अपील, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL बीच में नहीं छोड़ने की उठाई मांग