KKR: आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले हुए मेगा ऑक्शन ने सभी टीमों की सूरत बदल कर रख दी थी. कई कमजोर टीमें जहां ऑक्शन के बाद मजबूत हुईं तो वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए ये ऑक्शन भी किसी काम नहीं आया. ऑक्शन में कुछ टीमों ने अपने मैच विनर खिलाड़ियों को खो दिया जिसका खामियाजा उन्हें इस सीजन में भुगतना पड़ा.
हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की, जो अच्छी शुरूआत करने के बाद भी इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही लीग स्टेज के मुकाबले से बाहर हो गई. आखिरी के कुछ मैचों में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. लेकिन, उससे पहले लगातार 5 शिकस्त के नतीजे ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को पूरी तरह से बिगाड़ के रख दिया.
मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ मिली 2 रन से शिकस्त के बाद केकेआर को आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा. इस साल फ्रेंचाइजी के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण टीम के कुछ खिलाड़ी भी रहे. जिन्होंने बल्ले और गेंद से काफी निराश किया
आईपीएल 2022 में इन खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स किसी भी हाल में इन्हें खुद से अलग करना चाहेगी. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रिलीज कर सकती है.
1. अजिंक्य रहाणे
पहले नंबर पर इस लिस्ट में अगर कोई आता है तो वो दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर अपनी टीम से जोड़ा था. बुद्धवार को खेले गए मैच से पहले ही रहाणे इंजरी के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे. लेकिन, इससे पहले उन्हें जितने भी मौके साबित करने के लिए दिए गए उसमें वो फ्लॉप रहे. इस सीजन के पहले ही मैच में कोलकाता की मैनेजमेंट ने उन्हें ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने 45 रन की पारी खेलते हुए अच्छे संकेत भी दिए थे.
हालांकि इसके बाद रहाणे का बल्ला उन्हीं से रूठ गया. इस सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से कुल 7 मैचों में ओपनिंग की और महज 19 की औसत और 103.91 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बनाए. उनके इस बदहाल परफॉर्मेंस को देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अगले सीजन में केकेआर किसी भी कीमत पर अजिंक्य रहाणे को खुद से अलग करना चाहेगी.
2. वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहली बार लोगों के बीच बल्ले से छाप छोड़ने वाले युवा क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 करोड़ की कीमत पर मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था. लेकिन, मैनेजमेंट के इस अटूट विश्वास को इस 15वें सीजन में वेंकी जीतने में पूरी तरह से असफल रहे और उन्होंने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया.
वेंकटेश अय्यर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान अय्यर ने उन्हें अलग-अलग पोजिशन पर टाइ किया. लेकिन, हर बार वो खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे. इस सीजन उन्हें कुल 12 मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया और इन 12 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक आया.
महज 16.55 की औसत और 107.69 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 182 रन बनाए. वेंकी के इस खराब फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले साल उन्हें भी केकेआर खुद से अलग करना चाहेगी.
3. आरोन फिंच
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में विदेशी सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) का आता है. जिन्होंने एक-दो मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजी में कोई कंटेस्टेंसी नहीं दिखाई है. या यूं कहें कि जिम्मेदारियों से भागते हुए नजर आए. आईपीएल 2022 के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अपने साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा था. लेकिन, मैनेजमेंट का ये दांव उनके काम नहीं आया और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
फिंच को कोलकाता ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था. लेकिन, वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसलिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए. आरोन को केकेआर मैनेजमेंट ने 5 मुकाबलों में उतारा था और उन 5 मैचों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया. वहीं 17.20 की बेहद खराब औसत और 140.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5 इनिंग में सिर्फ 86 रन बनाए. ऐसे में जाहिर तौर पर अगले सीजन में फिंच को केकेआर रिटेन नहीं करना चाहेगी.
4. शेल्डन जैक्सन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) का भी मध्यक्रम हाल बेहाल रहा है. उन्हें मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 60 लाख की कीमत देकर अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, इस कीमत को जैक्सन साबित नहीं कर सके. उन्हें 5 मैचों में मौका दिया गया और पाचों मुकाबलों में उनका बल्ला फ्लॉप रहा. जैक्सन की लंबे वक्त बाद इस टूर्नामेंट में वापसी हुई थी और उनके पास खुद को साबित करने का भी बेहतर मौका था.
आईपीएल 2022 के 5 मैचों में जैक्सन ने महज 5.25 की औसत और 88.46 की खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 रन बनाए. उनका प्रदर्शन और टीम का दांव फेल रहा. ऐसे में किसी भी हालत में उन्हें केकेआर अगले सीजन में खुद से अलग करना चाहेगी.
5. वरूण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का नाम आता है जो अपनी मिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इस बार उनका जादू किसी काम नहीं आया और पूरे सीजन वो फ्लॉप रहे. पिछले साल उनकी गेंदबाजी को देखते हुए ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अच्छी खासी रकम पर रिटेन किया था. लेकिन, इस रकम और मेनेजमेंट के विश्वास को मिस्ट्री स्पिनर जीत नहीं सके.
आईपीएल 2022 के इस सीजन में वरूण चक्रवर्ती को श्रेयस अय्यर ने कुल 11 मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. लेकिन, इन मैचों में 8.51 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए उन्होंने सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 55.33 का रहा. इस सीजन चक्रवर्ती के निराशाजनक परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें खुद से अलग कर सकती है.