KKR vs SRH: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर-1 तो जानिए किस टीम की होगी फाइनल में एंट्री

Published - 21 May 2024, 10:10 AM

KKR vs SRH

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 में कुल 4 टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है, जिसमे केकेआर, एसआरएच, आरआर और आरसीबी है. पहला क्वालीफायर 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि अगर मैच में बारिश होती है तो कौन सी टीम फाइनल में एंट्री मारेगी. इस लेख में हम इसी प्रशन का उत्तर देने वाले हैं.

KKR vs SRH: कौन सी टीम मारेगी एंट्री

  • पहला क्वालीफायर 21 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में अगर बारिश ने इस मैच में दस्तक दी और मुकाबला रद्द हुआ तो किस टीम की एंट्री होगी ये सबसे बड़ा सवाल है.
  • बता दें कि पहले क्वालीफायर के लिए रिज़र्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश दखल देती है तो मुकाबला दूसरे दिन खेला जाएगा. हालांकि अगर बारिश की वजह से पहले दिन खेल में बाधा आती है तो दूसरे दिन मुकाबले को वहीं से शुरु कराया जाएगा, जहां पहले दिन मुकाबले खत्म किया गया था.
  • हालांकि दूसरे दिन भी बारिश के कारण रिज़ल्ट नहीं आता है तो नियम के मुताबिक केकेआर की फाइनल में एंट्री हो जाएगी. क्योंकि वह अंक तालिका में 20 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि एसआरएच 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

कैसा है मौसम का मिजाज़?

  • एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना बेहद कम है. दिन में धूप खिली रहेगी और मौसम सुहाना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है.
  • आदर्ता 15 प्रतिशत तक रहने की अनुमान है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. तापमान 42 डिग्री रहेगा. ऐसे में मुकाबले पर बारिश के काले बादल मंडराने की संभावना ना के बराबर है.

KKR vs SRH हेड टू हेड आंकड़ा

  • एसआरएच और केकेआर के बीच हमेशा से ही काटें की टक्कर देखनो को मिलती है. हालांकि केकेआर हमेशा एसआरएच पर भारी पड़ी है.
  • दोनों टीमों के बीच अब तक 26 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता ने 17 मुकाबले में बाज़ी मारी है, जबकि हैदराबाद ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
  • कोलकाता और हैदराबाद के बीच अब तक दो एलिमिनेटर मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच केकेआर और एक मैच में हैदराबाद ने एंट्री मारी है. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर होने वाला है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

ये भी पढ़ें: तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल

Tagged:

IPL 2024 SRH vs KKR KKR or SRH