"200 की स्पीड से धड़कन...", मैन ऑफ द मैच बनने के बाद वरूण चक्रवर्ती हुए हैरान, बयान में कह डाली ऐसी बात

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"200 की स्पीड से धड़कन...", मैन ऑफ द मैच बनने के बाद वरूण चक्रवर्ती हुए हैरान, बयान में कह डाली ऐसी बात

वरूण चक्रवर्ती: गुरुवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामाने थी. मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्डेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच में कोलकाता ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने 171 रन बनाए और हैदराबाद को 5 रन से मात दे दी. रोमाचंक मुकाबले में कोलकाता ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)के दम पर मैच को अपने नाम कर लिया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया और कहा की मेरे दिल की धड़कन 200 को छू रही थी.

दिल की धड़कन 200 हो गई थी- वरूण चक्रवर्ती

publive-image

गौरतलब है कि आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी वरुण ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच को अपने पाले में कर लिया. इस जीत के बाद वरूण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया. जिस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"आखिरी ओवर में मेरे दिल की धड़कन 200 के करीब पहुंच रही थी. गेंद काफी स्लिप कर रही थी और मेरी सबसे मज़बूत जगह लेग साइड थी. मेरे पहले ओवर में मार्करम ने मुझे 2 चौके जड़े और मैंने 12 रन दिए. खेल इसी तरह चलता रहा. पिछले सीज़न में 45 की रफ्तार के हिसाब से गेंदबाज़ी कर रहा था. हालांकि मैं कई चीज़ों पर काम करने की कोशिश कर रह था और मैंने इस पर काम किया."

केकेआर की शानदार गेंदबाज़ी

publive-image

इस मैच में केकेआर के गेंदबाज़ों ने धारदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर केकेआर ने हैदराबाद को उसी के घर में धाबा बोल दिया. केकआर की ओर से सबसे अधिक विकेट, वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर ने लिए. वैभव ने 3 ओवर के स्पेल में 2 विकेट लिए वहीं शार्दुल  ने 3 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती की शानादर गेंदबाज़ी की वजह से केकेआर ने हैदराबाद को पराजित कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाए.

सलामी जोड़ी कर रही है निराश

publive-image

हैदराबाद इस सीज़न निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल का बल्ला इस सीज़न शांत नज़र आ रहा है. मयंक ने इस मैच में 11 गेंद में 18 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 10 गेंद में 9 रन बना कर चलते बने. कप्तान ऐडन मार्करम ने हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए . उन्होंने 40 गेंद में 41 रन की ज़िम्मेदारी पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 चोके भी जड़े. लेकिन वह अपने ही घर में केकेआर से हार गए. आने वाले मैच में सलामी जोड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, IPL समेत WTC फाइनल से पूरी तरह बाहर हुए केएल राहुल

Varun Chakaravarthy KKR vs SRH IPL 2023