KKR vs SRH: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 9 साल बाद IPL खेलेगा ये खिलाड़ी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs SRH: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 9 साल बाद IPL खेलेगा ये खिलाड़ी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में केकेआर और एसआरएच के बीच मैच शुरू होगा।

लेकिन इससे पहले श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस को टॉस प्रक्रिया के लिए बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो जाकर हैदराबाद (KKR vs SRH) के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान पैट कमिंस ने ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

KKR vs SRH: टॉस जीतकर SRH ने चुनी गेंदबाजी 

  • शनिवार को आईपीएल 2024 का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स भिड़ंत केए बाद ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) का आमना-सामना हैं।
  • लेकिन मैच (KKR vs SRH) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि हैदराबाद/कोलकाता के पक्ष में जाकर गिरा। कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) ने पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी थी। पिछले साल उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस का खिताब दिलाने के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जिताया था।
  • आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपए खर्च करके फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस को खरीदा था। इसलिए अब टीम प्रबंधन को उनसे बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो दोनों टीमों का आईपीएल में 25 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आया। उन्होंने 16 मैच जीत दर्ज की, जबकि नौ मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी।
  • हालांकि, अब पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को चुनौती देना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लिहाजा, दोनों के बीच कड़ी टक्कर होना लाजमी है।

KKR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl shreyas iyer KKR vs SRH IPL 2024