KKR vs SRH: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 19वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के हॉमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर मेेंहमान टीम के कप्तान एडन मारक्रम की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया था। जहां उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 229 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में नीतीश राणा और रिंकू सिंह की ओर से तूफ़ानी बल्लेबाजी की तो गई, लेकिन उनकी पारियां केकेआर को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। हैदराबादज ने केकआर को 23 रनों से मात दी।
KKR vs SRH: हैरी ब्रूक का कमाल का शतक
मारक्रम ने 13.25 करोड़ रूपये में शामिल किए गए इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज को इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए भेजा था। जहां उन्हें मिल इस मौके को ब्रूक ने जमकर भुनाया भी। उन्होंने केकेआर का एक भी गेंदबाज नहीं छोड़ा जिसकी अपने बल्ले से सुताई नहीं की। उनका साथ इस दौरान 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान मराक्रम ने दिया। उन्होंने 26 गेंदो में 50 रन की पारी खेली।
वहीं उनके आउट होने के बाद ब्रूक (KKR vs SRH) ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी दारी रखी और अपना आईपीएल का पहला शतक जमाया। उन्होंने 12 चौके और 2 गगनचुमंबी छक्के की बदौलत नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनके अलावा इस मैच में 32 रनों की तेज पारी खेली। वहीं अग्रवाल और त्रिपात्री ने 9-9 रन का योगदान दिया।
KKR vs SRH: हैदराबाद के गेदंबाजो की तोड़ी कमर
केकेआर की टीम का पहले गेंदबाजी करने का फैसला कतई ही बेहतर साबित नहीं हुआ। ब्रुक और मारक्रम की जोड़ी ने मानीतिश राणा एंड कम्पनी के तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजो की जमकर खबर ली। ब्रूक ने सबसे ज्यादा सुताई तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्सन की। उन्होंने 2 ओवर में 37 रन दिए। इसके अलावा उमेश यादव 3 ओवर में 42 रन, वरूण चक्रवर्ती 41 रन, सुयश शर्मा 4 ओवर में 44 रन खर्च किए। हालांकि, इस दौरान सबसे कामयाब गेंदबाज आंद्रे रसल रहे। 2.1 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 22 रन खर्च कर 3 बड़े विकेट हासिल किए। हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।
हैदराबाद ने 23 रन से मारी बाजी
आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर की टीम को 32 रनों की दरकरार थी। लेकिन, पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गेंद में 32 रन चाहिए थे। स्ट्राइक उमेश के हाथो में थी उन्होंने पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को सिंगल रन दिया। 4 गेंद में 31 रपन बनाने रिंकू के लिए नामूनकिन था। लेकिनम, फिर भी वह अकले ही अंत तक केकेआर के गेंदबाज से लड़ते रहे। इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 20 ओवर में केवल 205 रन ही बना सके। केकेआर को इस मैच में 23 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।