KKR vs SRH: 25वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे नटराजन, ऑरेन्ज कैप अभी भी है बटलर के पास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Orange-Purple Cap Race After KKR vs SRH IPL 2022

IPL 2022 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. शुक्रवार की शानदार शाम में टॉस जीतकर कप्तानम केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. फैसले मुकाबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने खराब शुरूआत के बावजूद नीतीश राणा और रसेन की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 176/8 रन लगाए थे. जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हैट्रिक लगाई. KKR vs SRH मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में क्या कुछ फेरबदल हुआ है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

KKR vs SRH मैच के बाद कुछ ऐसी नजर आ रही है ऑरेंज कैप

Jos Buttler leads the race for the Orange Cap

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच संपन्न हुए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. अभी तक इस रेस के टॉप में सभी बल्लेबाज अपने-अपने पायदान पर बरकरार हैं. हालांकि आज के मैच में राहुल त्रिपाठी का एक बार फिर से आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने 71 रन की शानदार पारी खेली. जबकि एडन मार्क्रम में नाबाद 68 रन बनाए. हालांकि इन बल्लेबाजों की शानदार पारी का का ऑरेंज कैप पर कोई असर नहीं हुआ है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या इस रेस में दूसरे पायदान पर बने हैं. वहीं राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर के सिर पर अभी भी ऑरेंज कैप है

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Jos Buttler 5 5 272 68.00 152.80 23 18
2 Hardik Pandya 5 5 228 76.00 136.52 26 6
3 Shivam Dube 5 5 207 51.75 176.92 16 13
4 Shubman Gill 5 5 200 40.00 152.67 20 5
5 Shimron hetmyer 5 5 197 65.67 177.47 12 15

टी नटराजन की टॉप-5 में हुई शानदार एंट्री

T Natarajan leads Purple Cap

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच संपन्न हुए मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर टॉप-5 की रेस में एंट्री करने वाले लॉकी फर्ग्युसन इस रेस से बाहर हो गए हैं. जबकि टी नटराजन ने एक बार फिर इस कैप पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. आज के मुकाबले में केकेआर के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर 3 विकेटहासिल करने वाले नटराजन इस रेस में सीधा दूसरे पायदान पर आ गए हैं. फिलहाल अभी भी पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के सिर पर ही सजी हुई है.

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 Yuzvendra Chahal 5 20.0 120 12 11.33 136 1
2 T. Natrajan 5 20.0 120 10 15.45 170 -
3 Umesh Yadav 6 24.0 144 10 16.30 163 1
4 Kuldeep Yadav 4 15.4 90 10 11.60 116 1
5 Wanindu Hasaranga 5 19.0 112 10 15.50 155
IPL 2022 T. Natarajan KKR vs SRH