KKR vs SRH: आईपीएल 2022 में शनिवार यानी 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलते वाली है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इस साल ये दूसरा मौका है जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। इससे पहले वाली मुलाकात में हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी।
ताजा पॉइंट्स टेबल के हालात अनुसार हैदराबाद 11 मैचों में 5 जीत के साथ 6वीं और कोलकाता 12 में से 5 मुकाबले जीत कर 7वीं पोजीशन पर कायम है। अगर अब इन दोनों टीमों को प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूत करना है तो एक दूसरे को मात देने की हर मुमकिन कोशिश करनी होगी। जिसके लिए मजबूत सलामी जोड़ी का चयन करना जरूरी है, आइए जानते है KKR vs SRH मैच में दोनों की संभावित ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है।
KKR vs SRH: KKR Opening Pair
वेंकटेश अय्यर - अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2022 में अबतक 12 मैचों में 22 बदलावों के साथ उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगभग हर दूसरे मैच में अपनी सलामी जोड़ी बदली है। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच में टीम मैनेजमेंट ने पारी की शुरुआत के लिए एक बार फिर वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का रुख किया। गौरतलब है कि इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के साथ केकेआर ने अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन की शुरुआत की थी।
मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच से पहले दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में एक लंबे अंतराल के बाद मिले मौके को अय्यर और रहाणे ने कुबूल किया। पिछले मैच में एक तरफ वेंकटेश हवाई हमले कर रहे थे वहीं अजिंक्य अपना स्वभावित खेल खेलते हुए पारी को आगे लेकर जा रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई थी, ऐसे में हैदराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ भी वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी को देखा जा सकता है।
KKR vs SRH: SRH Opening Pair
राहुल त्रिपाठी - अभिषेक शर्मा
सबसे पहले बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाजों कि तो यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है। आईपीएल 2022 में अबतक हर मैच में अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन विलियमसन का मौजूदा फॉर्म गड़बड़ाया हुआ है वे शुरुआती 6 ओवर का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
इसके चलते टीम मैनेजमेंट एक धाकड़ शुरुआत के लिए राहुल त्रिपाठी का रुख कर सकते हैं, जो कि इस साल फिलहाल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड शानदार है. त्रिपाठी ने अबतक 24 मैचों में पारी की शुरुआत की है इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक की मदद से 687 रन निकले हैं। जाहिर है अगर राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज कोलकाता (KKR vs SRH) के खिलाफ खेलते हैं तो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।