4,6,4,4,4,6... नीतीश राणा ने निकाली उमरान मलिक की हेकड़ी, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन, तूफ़ानी बैटिंग का VIDEO वायरल
Published - 14 Apr 2023, 06:31 PM

Umran Malik: कोलकाता नाइट राइजर्स की 224 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही है, लेकिन कप्तान नितिश राणा मे जीत आश नहीं छोड़ी है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को अपना टारगेट बनाया और उनक इस ओवर में उन्होंने सुतावा चढ़ाते हुए 28 रन लूट लिए. जिसके बाद अंपयार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीजिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Umran Malik ने ओवर में लुटाए 28 रन
केकेआर की पारी के दौरान एडन मार्कराम ने पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में गेंद रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक (Umran Malik) को थमाई. लेकिन कप्तान को भी नहीं पता था कि उनका ओवर उन्हें काफी महंगा पड़ा जाएगा.नितिश राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) के ओवर में 28 रन कुट डाले. राणा इस ओवर की हर गेंद पर चौका छक्का लगाया. उमरान की सुतावा देखर फिल्ड अंपायर भी अपनी हंसी नहीं रोक वह भी चौके-छक्के का इशारा करते हुए मुस्कुरा रहे थे.
उमरान मलिक का ओवर कुछ इस तरह से घटा
पहली गेंद पर 4 रन
दूसरी गेंद पर 6रन
तसरी गेंद पर 4 रन
चौथी गेंद पर 4 रन
पांचवी गेंद पर 4 रन
छठीं गेंद पर 6 रन
नितिश राणा ने की शानदार बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइजर्स के कप्तान नितिश राण (Nitish Rana) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में बड़े स्कोर चेज करते हुए एक इंटेंट दिखाया है. जो काबिल ए तारीफ है. हार जीत तो क्रिकेट का हिस्सा लेकिन बल्लेबाज को कभी मानसिक रूप से हार नहीं मानना चाहिए. केकआर को 24 गेंदों में 75 रनों की दरकार है. लेकिन नितिश दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक उन्होंने 38 गेंदों में 69 रन बना डाले. जिसमें उन्होंने उमरान मलिक की 6 गेंदों पर 28 रन लूटे थे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर