KKR vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाएगी कोलकाता, या हैदराबाद मारेगा बाजी, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs SRH: जीत की हैट्रिक लगाएगी कोलकाता, या हैदराबाद मारेगा बाजी, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की हर जानकारी

KKR vs SRH: एक हार के साथ आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत करने वाली कोलकता नाइट राइडर्स जीत के विजयरथ पर सवार है। पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करने के बाद केकेआर ने बैक टू बैक दो जीत हासिल की है। इसके बाद टीम का अगला लक्ष्य 14 अप्रैल को सनाराइज़र्स हैदराबाद के साथ होने वाली भिड़ंत को जीतना होगा। इडेन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच को अपने नाम कर नीतीश एंड कंपनी अंक तालिका में पहला स्थान पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं KKR vs SRH मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी के बारे में.....

KKR vs SRH: कोलकाता को चुनौती देना हैदराबाद के लिए होगा मुश्किल

KKR vs SRH

शुक्रवार को कोलकता नाइट राइडर्स और सनाराइज़र्स हैदराबाद के बीच होने वाली भिड़ंत काफ़ी रोमांचक होने वाली है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, इसके बाद भी हैदराबाद के लिए केकेआर को चुनौती देना आसान नहीं होगा। क्योंकि टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी इन्फॉर्म है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ हुए मैच को धुरंधर रिंकू सिंह ने महज पांच गेंदों में बदल डाला था। उन्होंने बैक टू बैक पांच छक्के जड़ कोलकता को हारा हुआ मैच जीता दिया था। दूसरी ओर गेंदबाज़ी विभाग को मजबूती देने के लिए एसआरएच ने मयंक मार्कंडेय को टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: CSK vs RR: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके- 14 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, संदीप शर्मा ने धोनी की पारी को बर्बाद कर राजस्थान को दिलाई जीत

KKR vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

KKR vs SRH

इस रोमांचक मुकाबले से पहले अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बार करें तो आईपीएल के इतिहास में कोलकता नाइट राइडर्स और सनाराइज़र्स हैदराबाद 23 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं। और हर बार केकेआर ही हैदराबाद पर हावी हुई है। दरअसल, एसआरएच को केकेआर के आगे आठ मैच में ही जीत मिली है, जबकि नाइट राइडर्स ने 15 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कोई भी मैच बेनतिजा नहीं रहा है। वहीं, पिछले सीजन दो KKR vs SRH मैच खेले थे। जिसमें से एक KKR ने जीता था और एक SRH ने।

KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनाराइज़र्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए किफ़ायती मानी जाती है। इस ग्राउंड पर बैटर्स के लिए बहुत कुछ होता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से छक्के-चौकों की बौछार देखने को मिलती है।

वहीं, इस स्टेडियम में हाई स्कोरिंग टी20 मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स को मदद मिलती है। वहीं, 55.13 प्रतिशत मैच टॉस जीतने वाली टीम के नाम रहे हैं। हालांकि, इस सीजन आरसीबी के साथ हुए मैच में इसका उल्टा देखने को मिला था। बैंगलोर ने टॉस जीतकर भी मैच गंवा दिया था।

KKR vs SRH: वेदर रिपोर्ट

KKR vs SRH

हर मुकाबले की तरह इसमें भी मौसम में एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है। ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनाराइज़र्स हैदराबाद भिड़ंत (KKR vs SRH) के दौरान मौसम की बात करें तो संभावना है कि मौसम गर्म रहने वाला है। Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि पूरे दिन धूप रहने की भी आशंका है। इस दौरान नमी 28 प्रतिशत होगी और हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

KKR vs SRH मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं लाइव

KKR vs SRH की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित-XI

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कंरम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, टी नटराजन

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी के इस एक अहम फैसले के दम पर चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया, राहुल की ये गलती भी बनी LSG की हार का कारण

KKR vs SRH IPL 2023 KKR vs SRH 2023