KKR vs SRH: रिंकू सिंह के 5 ओवर में 5 छक्कों वाले करिश्मे के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रहीं है, केकेआर ने गुजरात को नाटकीय अंदाज में मात दी थी जो की आईपीएल के इतिहास में शुमार हो चुकी है।
वहीं हैदराबाद ने पंजाब को रौंदकर जीत का खाता खोला। अब 14 अप्रैल की रात को लीग के 19वें मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। जहां अब से थोड़ी देर पहले टॉस की प्रक्रिया हुई। जिसमें केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी KKR
कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान आज इस मुकाबले का गवाह बनने वाला है। मेजबान टीम केकेआर पहला मैच हारने के बाद 2 लगातार जीत हासिल कर अब जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। तो दूसरी ओर हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटी गाड़ी को उसी दिशा में चलाने की फिराक में होगी। अबतक आईपीएल 2023 में देखी गई रिवायत के अनुसार इस मैच में भी टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता की प्लेइंग एलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इसके साथ ही बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो, इससे पहले कोलकाता और हैदराबाद 23 बार एक दूसरे से आमने-सामने आई है, जिसमें से 15 बार केकेआर तो सिर्फ 8 बार सनराइजर्स ने बाजी मारी है। रिकॉर्ड से साफ है कि अब तक इस बार की मेजबान टीम ही हावी हुई है। देखना होगा कि इस बार हैदराबाद इस फासले को कम करने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
KKR vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कंरम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, टी नटराजन