रिंकू सिंह से भी खूंखार बल्लेबाज को हैदराबाद के खिलाफ उतारेंगे नीतीश राणा! ऐसी होगी कोलकाता की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs SRH: रिंकू सिंह से भी खूंखार बल्लेबाज को हैदराबाद के खिलाफ उतारेंगे नीतीश राणा! ऐसी होगी कोलकाता की प्लेइंग-XI

KKR vs SRH: आईपीएल  2023 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 14 अप्रैल ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मुकाबले दोनों टीमों के बीच कड़ी चक्कर देने को मिल सकती है. कोलकाता के खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया था. ऐसे में इन खिलाड़ियो से SRH के कप्तान एडेन मार्कराम (Aden Markram) को सावधान रहना होगा. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 कैसी होगी?

KKR vs SRH: यह खिलाड़ी करेंगे पारी का आगाज

Kolkata: KKR batter Rahmanullah Gurbaz along with batter Nitish Rana run between the wickets #Gallery - Social News XYZ

कोलकाता नाइट राइडर्स  की तरफ से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और एन जगदीसन को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी शुरूआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमुल्लाह गुरबाज ने RCB के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि पिछले मुकाबले में गुजरात 15 रन ही बना सकें. जबकि जगदीसन 6 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाना चाहेंगे.

मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों में पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

KKR IPL 2023 retention: Kolkata Knight Riders full list of retained players, released players, purse remaining for auction - Sportstar

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है .मध्य क्रम में नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज की भरमार है. पिछले मुकाबले में कप्तान नितिश राणा ने कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में 45 रन बनाए छे.

जबकि  Venkatesh Iyer ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में 83 रन धुआंधार पारी खेली थे. वहीं रिकूं सिंह भी अच्छी लय मे नजर आ रहे है. जिन्होंने गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंद पर 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर खतरनाक साबित हो सकता है.

ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर्स की भूमिका

Andre Russell can score 200 batting at No 3: David Hussey | Sports News,The Indian Express

अब बात मैच फिनिश करने वाले हिटर बल्लेबाजों की करते हैं. तो KKRके पास शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. जिन्हें केकेआर में हमेशा फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करती है. ठाकुर ने RCB के खिलाफ महज 29 गेंदों पर 68 रन जड़ दिए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्‍के थे. आंद्रे रसेल ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई मैच जीताए है. लेकिन अभी खेले गए दोनों मुकाबलो में कोई खास असर नहीं दिखा पाए है. इस मुकाबले में उनका आक्रामक अंदाज देखने को मिल सकता है.

KKR vs SRH: ऐसा हो सकता KKR का बॉलिंग यूनिट

Kolkata Knight Riders (KKR) Predicted Playing XI After IPL Auction 2023: Litton Das Likely to Open With Rahmanullah Gurbaz

अंत में बात KKR की गेंदबाजी करते हैं. इस टीम के पास गेंदबाजी के लिए काफी विकल्प हैं. जिन्हें नितिश नाणा इस मैच में इस्तेमाल कर सकते हैं. शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों को हैदराबाज के खिलाफ प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है.वहीं युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा पिछले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया हैं. वहीं स्पिनर के रूप में सुनील नारायण भी मौजूद है जो टी20 में किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

KKR की संभावित प्लेइंग-XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती,

यह भी पढ़े: विराट कोहली को ‘सेल्फिश’ बताने वाले साइमन डूल पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज, बोले – “विराट को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है””

nitish rana Aden Markram IPL 2023 KKR vs SRH 2023