25 चौके-29 छक्के, T20 का धड़कन रोक देने वाला मैच, रसल-हेनरिक के तूफान के बीच हर्षित राणा बन गए हीरो

author-image
Mohit Kumar
New Update
KKR vs SRH Highlights: 25 चौके-29 छक्के, T20 का धड़कन रोक देने वाला मैच, रसल-हेनरिक के तूफान के बीच हर्षित राणा बन गए हीरो

KKR vs SRH Highlights: गौतम गंभीर की एंट्री के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तारे बदलते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में 2 बार की चैंपियन अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए उतरी थी। आन्द्रे रसल के ऑल राउंडर प्रदर्शन के चलते कोलकाता ने 208 रन के लक्ष्य का बेहद रोमांचक अंदाज में सफलतापूर्वक बचाव किया।

ये मुकाबला कई सारे उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा। आंद्रे रसल और हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ फिफ्टी के साथ मिचेल स्टार्क की कुटाई तक इस मैच ने फैंस को नाखून चबाने के लिए मजबूर कर दिया।

KKR vs SRH Highlights: कोलकाता - 208/7

पावरप्ले - 1 से 6 ओवर || कोलकाता - 43/3

  • फिल साल्ट ने दूसरे ओवर में मार्को यान्सेन को लगातार 3 छक्के जड़े।
  • साल्ट के 3 छक्कों के बाद अगली ही गेंद पर सुनील नरेन नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हुए।
  • चौथे ओवर की तीसरी और 5वीं गेंद पर टी नटराजन ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को चलता किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 7 और 0 रन बनाए।

मिडल ओवर - 7 से 15 ओवर || कोलकाता - 80/3

  • 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक मार्कंडे ने नीतिश राणा(9) को चलता कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पॉइंट की दिशा में खड़े राहुल त्रिपाठी को आसान सा कैच थमा दिया।
  • रमनदीप सिंह ने 9वें ओवर में पैट कमिंस के खिलाफ एक छक्का और चौका जड़कर 13 रन बटोरे
  • पैट कमिंस ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप सिंह(17 गेंद 35 रन) को आउट किया। मयंक मार्कंडे ने शॉर्ट कवर की दिशा में अपने दायें हाथ पर डाइव लगाकर अद्भुत कैच लपका
  • फिल साल्ट ने 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए इस खिलाड़ी ने 13.1 ओवर पर ये मुकाम हासिल किया।
  • फिफ्टी पूरी करते ही अगली 3 गेंदों में फिल साल्ट(40 गेंद 54 रन) की पारी का अंत हुआ। मयंक मार्कंडे के खिलाफ उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे।

KKR vs SRH Highlights: अंतिम ओवर - 16 से 20 ओवर || कोलकाता - 85 रन 

  • 16वें ओवर आंद्रे रसल ने मयंक मार्कंडे के खिलाफ 3 छक्के जड़कर 18 रन बटोरे
  • भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में 18 रन लुट दिए, उनको रसल ने 1 छक्का-चौका तो रिंकू ने भी 1 चौका जड़ दिया।
  • 17.3 ओवर में रसल और रिंकू के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई, इसके लिए उन्होंने 24 गेंदे ली।
  • भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में आकर फिर 26 रन लुटा दिए। इस बार उन्हें रसल ने ही 2 छक्के और 1 चौका कूट दिया।
  • आखिरी ओवर में आए 8 रन और रिंकू सिंह हुए आउट, केकेआर ने 20 ओवर में बनाए 208 रन

ये भी पढ़ें - “भाई तू सिर्फ डांस कर…”, डेविड वॉर्नर के कैच छोड़ने पर भड़के दिल्ली के फैन, तो सैम करन ने जमकर लूटी महफिल

KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद - 204/7

KKR vs SRH Highlights: पावरप्ले - 1 से 6 ओवर || हैदराबाद - 58/0

  • पहले ही ओवर में हैदराबाद के खाते में 12 रन आ चुके थे। जिसमें से मयंक अग्रवाल के बल्ले से 1 चौका निकला। तो 5 रन वाइड के थे।
  • हर्षित राणा को चौथे ओवर में मयंक अग्रवाल ने आड़े हाथ लिया। उन्होंने एक छक्का और चौका जड़कर 13 रन बटोरे
  • 5वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की धज्जियां उड़ा डाली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा।
  • मयंक अग्रवाल(21 गेंद 32 रन) पारी के 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। उनको आउट कर हर्षित राणा ने फ्लाइंग किस दी, दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी भी देखी गई।

मिडल ओवर - 7 से 15 ओवर || हैदराबाद - 53/3 

  • आंद्रे रसल ने अपने कोटे के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा(19 गेंद 32 रन) को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट करवा दिया।
  • 10.1 ओवर पर राहुल त्रिपाठी को जीवनदान मिला, सुनील नरेन के खिलाफ त्रिपाठी LBW होने से बचे। दरअसल गेंद पैड पर लगी लेकिन केकेआर की ओर कोई रिव्यू नहीं लिया गया। बाद में रीप्ले में देखा गया कि अगर रिव्यू लिया जाता तो बल्लेबाज विकेटों के सामने ही था।
  • 12वें और 13वें ओवर में एडन मारक्रम और राहुल त्रिपाठी क्रमश: 18 और 20 रन बनाकर आउट हुए।
  • हेनरिक क्लासेन ने 2 बैक टू बैक विकेट के बाद पलटवार करते हुए 15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 2 सिक्स जड़े।

अंतिम ओवर - 15 से 20 || हैदराबाद - 93/4

  • 17वें ओवर में अब्दुल समद आंद्रे रसल के खिलाफ पहली 2 गेंदों में 10 रन बनाकर 5वीं गेंद पर आउट हो गए।
  • मिचेल स्टार्क 19वां ओवर लेकर आए लेकिन उनके खिलाफ हेनरिक क्लासेन बुरी तरह से बरस पड़े। उन्होंने 24 करोड़ के इस खिलाड़ी के खिलाफ 3 छक्के जड़े, तो अंत में शाहबाज अहमद ने भी 1 छक्का कूट डाला।
  • 20वें ओवर में हर्षित राणा के पास बचाव के लिए सिर्फ 13 रन ही थे। पहली गेंद पर छक्का भी आया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आखिरी 5 गेंदों में शाहबाज अहमद(16) और हेनरिक क्लासेन(63) को आउट कर मैच को 4 रन से केकेआर की झोली में डाल दिया।

ये भी पढ़ें - ‘मुझे डर लग रहा है…’, अब तो बल्ला पकड़ने पर भी डर रहा अपना गब्बर, DC की हार के बाद शिखर धवन ने दिए संन्यास के संकेत!

shreyas iyer pat cummins Rinku Singh KKR vs SRH IPL 2024