KKR vs SRH Final Highlights: वेंकटेश का वार, स्टार्क का प्रहार, IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, खत्म कर दिया 10 साल का इंतजार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KKR vs SRH Final Highlights:वेंकटेश का वार, स्टार्क का प्रहार, IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, खत्म कर दिया 10 साल का इंतजार

KKR vs SRH Final Highlights:  आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. पैट कमिंस ने हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. हैदराबाद 113 रनों पर ही सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

KKR vs SRH Final Highlights : हैदराबाद -113/10

1 से 6 ओवर|| केकेआर- 40/3

  • पहले ओवर की पांचवी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. अभिषेक 5 गेंद में 2 रन बनाकर चलते बने.
  • वैभव अरोरा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को चलता किया. उन्होंने 1 गेंद में 0 रन बनाए.
  • राहुल त्रिपाठी के रूप में एसआरएच को तीसरा झटका लगा. वे भी 13 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. त्रिपाठी को स्टार्क ने चलता किया.

KKR vs SRH Final Highlights : 7 से 15 ओवर|| केकेआर- 90/8

  • केकेआर का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्ते की तरह ढह गया. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश रेड्डी 10 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलिय लौटे.
  • 10.2 ओवर में रसल को इस मैच में पहली सफलता मिली. उन्होंने मार्करम को 20 रनों पर चलता कर दिया.
  • शाहबाज़ अहमद इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 7 गेंद में 8 रन बनाए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना निशाना बनाया.
  • रसल ने मैच की दूसरी सफलता अब्दुल समद के रूप में ली. समद 4 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • 14.1 ओवर में हेनरिक क्लासेन ने एसआरएच का साथ छोड़ दिया. वे 17 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए.

15 से 18.3 ओवर||113/10

  • 15.5 ओवर में नारायण की ओवर में पैट कमिंस को जीवनदान मिला. स्टार्क ने आसान कैच छोड़ दिया.
  •  नारायण ने 17.5 ओवर में जयदेव उनादकट को चलता किया. उन्होंने 11 गेंद में 4 रन बनाए.
  • 18.3 ओवर में हैदराबाद की पारी का अंत हो गया. रसल ने कमिंस को चलता किया. उन्होंने 19 गेंद में 24 रन बनाए.

KKR vs SRH Final Highlights : कोलकाता-114/2

1 से 6 ओवर|| केकेआर-72/1

  • पहले ओवर की दूसरे ही गेंद पर सुनील नारायण ने केकेआर का साथ छोड़ दिया. उन्होंने वे 2 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए.
  • इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रहमान उल्लाह गुरबाज़ ने मोर्चा संभाला. अय्यर ने कई अक्रामक शॉट खेलकर मैच को अपने कब्ज़ा जमाया. वे पावर प्ले के दौरान 12 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं गुरबाज़ ने 22 गेंद में 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे

7 से 10.3 ओवर|| 114/2

  • 8.5 ओवर में केकेआर को दूसरा झटका रहमान उल्लाबह गुरबाज़ के रूप में लगा. वे 32 गेंद में 39 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेल कर आउट हुए.
  • हालांकि वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रनों की ताबाड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को 8 विकेट से जीत दिला दी. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 3 गेंद में 6 रनों का योगदान दिया

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- “मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं…

SRH vs KKR KKR vs SRH IPL 2024 KKR vs SRH Highlights