Aiden Markram: आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 205 रन ही बना सकीं और SRH ने यह मुकाबला 23 रनों जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान एडन मार्कराम (Aiden Markram) ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
Aiden Markram ने भुवनेश्वर कुमार की खास तारीफ
हैदराबाद की टीम ने केकेआर खिलाफ बड़ी दिलेरी से खेला है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों ने निरडरता दिखाई. जिसका लाभ यह हुआ कि स्कोर बोर्ड पर 228 रन देखने को मिल गए. वहीं जब केआर अंत में तेजी से जीत की ओर बढ़ रही थी भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी. कुल मिलाकर सभी खिलाड़ियों अपना बेस्ट दिया. जिस पर कप्तान एडन मार्कराम (Aiden Markram) ने कहा,
''हैदराबाद के कप्तान मारक्रम ने कहा कि घर के बाहर जीतना अच्छा रहा. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. यहां कि आउट फील्ड तेज है और बाउंड्री भी छोटी है. हमें अच्छी स्टार्ट मिली जो कि अच्छा रहा और हम और अधिक हाथ खोलकर खेल सके. हमारी बल्लेबाजी गहरी है. ब्रूक की ओपनिंग का फैसला अच्छा रहा.
पावर प्ले में भी वो अच्छा खेला. भुवी मिस्टर रिलायबेल (भरोसेमंद) हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट थोड़ा मुश्किल था लेकिन वो शांत रहे जोकि बहुत अच्छा है. टीम के सभी खिलाड़ी बहुत बेहतरीन हैं. हम कुछ न कुछ सीखते हैं हर मैच से और सीखने की गुंजाईश रहती है.''
मार्कराम और हैरी ने की शानदार बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हिरो हैरी ब्रूक रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए 55 गेंदों में 100 रन बनाए, वहीं कप्तान मे भी इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से 150 रन देखने को मिले. वहीं अंत में अभिषेश शर्मा में 32 रनों का अहम संयोग दिया. इन बल्लेबाजों के बदौलत SRH केकेआर को उसी के घर में हराने नें पूरी तरह सफल रही.