KKR vs RR: आईपीएल 2022 में मैचों के रोमांच से ज्यादा ऑन फील्ड अंपायर के फैसले चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर मैच में एक ना एक निर्णय ऐसा जरूर होता है, जिस पर खिलाड़ी के साथ दर्शक भी माथा पीटने पर मजबूर हो जाते हैं। 2 मई को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए कोलकाता बनाम राजस्थान (KKR vs RR) लीग के 47वें मैच में भी यही हाल रहा, जब श्रेयस अय्यर के विकेट को लेकर अंपायर के फैसले से हास्यास्पद माहौल बन गया।
संजू सैमसन ने DRS लेकर पलटा अंपायर का फैसला
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के 13वें ओवर में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस समय गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथ में थी। इस ओवर की पाँचवी गेंद लेग स्टंप पर थी, जिस पर श्रेयस अय्यर ने बल्ला चला दिया मिस होने के बाद अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। विकेटकीपर और रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस पर अपील की और अंपायर के वाइड देते ही उन्होंने तुरंत DRS की मांग कर डाली।
सब हैरान थे कि संजू वाइड को लेकर अपील क्यों कर रहे थे, लेकिन दरअसल गेंद श्रेयस अय्यर के दस्तानों को छूती हुई गई थी। जिसे लपककर संजू ने आउट की अपील की थी। इसकी पुष्टि थर्ड अंपायर के द्वारा की गई। इस फैसले बाद सब अंपायार को देखने लगे की आखिर कार उन्होंने इस गेंद को कैसे वाइड दे दिया। इस पूरे वाक्य का वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1521200349914476544?s=20&t=caHz_kk9rxpwfBhWdg1SkQ
कोलकाता ने 7 विकेट से जीता KKR vs RR मैच
इसके साथ ही मैच की बात की जाए तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए KKR vs RR मैच की शुरुआत से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। जिसके चलते रॉयल्स ने संजू सैमसन(54) और शिमरोन हेटमायर(27) की बदोलत 4 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का आंकड़ा हासिल किया है।
लिहाजा केकेआर को इस मैच को जीतने के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 7 गंवाते हुए अपने कब्जे में कर लिया। कोलकाता की ओर से श्रेयस अय्यर(34), नीतीश राणा(48) और रिंकू सिंह(42) ने अहम पारियां खेली थी।