'उसके पास समय नहीं था' RR के हाथों मिली हार का Shreyas Iyer ने इसे ठहराया जिम्मेदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs DC: 'हमें पता नहीं था कि क्या करना है', हार के बाद Shreyas Iyer ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Shreyas Iyer: इंडियन प्रमियर लीग के 15वें सीजन का 30वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पाँच विकेट के नुकसान पर 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया, जिसके बाद कोलकाता ने सारे विकेट गंवाकर महज 210 रन बनाए। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते है कि राजस्थान  के हाथों हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का क्या कहना है...

Shreyas Iyer की कप्तानी वाली टीम ने 7 रनों से हारा मुकाबला

Shreyas Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। इस मैच में जोस बटलर ने 103 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली। जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स नाइट राइडर्स के सामने यह लक्ष्य रख पाई।

वहीं दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। एरॉन फिंच भी 58 रनों की पारी खेल पवेलीयन लौट गए और सनुल नरेन बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 85 रनों की पारी खेली। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। जिसकी वजह से टीम ने 7 रनों से मुकाबला हारा। इस मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी निराश नजर आए।

राजस्थान के हाथों मिली हार के बाद Shreyas Iyer ने कही यह बात

Shreyas Iyer Latest Statment

आईपीएल के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्ज के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली। इस मैच में राजस्थान टीम ने केकेआर को 7 रन से हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं केकेआर को मिली हार के बाद कप्तान Shreyas Iyer काफी निराश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हम शुरू से ही रन रेट के हिसाब से अच्छा चल रहे थे। फिंची अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन एक बार जब वह आउट हो गए तो हम थोड़ा धीमे हो गए। हमारे पास वहां थोड़ी कमी थी, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। दुर्भाग्य से हम क्लिक नहीं कर सके। मेरी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी, विपरीत बल्लेबाज को इसे पहली गेंद से लेना था। मैचअप राणा का चहल के साथ था। उसके पास समय नहीं था और ऐसा होता है। उन्होंने  थोड़ी धीमी शुरुआत की और उसके बाद वो बस चल गए।"

अय्यर ने की चहल की तारीफ

श्रेयस अय्यर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

"वह जिस तरह से गेंद को घुमाते हैं, वह एक उत्तम दर्जे का बल्लेबाज है। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई। अगर हम उसे जल्दी आउट कर देते, तो स्कोरबोर्ड बहुत अलग दिखता। आज रात ड्यू ने कोई बड़ी भूमिका नहीं निभाई। बल्लेबाजी करने के लिए शानदार विकेट। दुर्भाग्य से ब्रेबोर्न हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम जोरदार वापसी करेंगे। बहुत दबाव है और मुझे दबाव पसंद है। मैं सिर्फ एक उदाहरण स्थापित करना चाहता था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कितना भी अंक मिले। अगर वे इसे प्राप्त कर सकते हैं, तो मैं भी इसे प्राप्त कर सकता हूं। ऐसा मैं सोच रहा था।"

IPL 2022 KKR vs RR KKR vs RR 2022 KKR vs RR IPL 2022