"दुनिया मुझे पार्ट टाइम कप्तान...", हार बाद के बाद भावुक हुए नितीश राणा, आलोचना करने वालों पर दिया ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
"दुनिया मुझे पार्ट टाइम कप्तान...", हार बाद के बाद भावुक हुए नितीश राणा, आलोचना करने वालों पर दिया ऐसा बयान

नितीश राणा: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की जीत में यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब न के बराबर रह गई है। केकेआर 7 मैचों में हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई है। सही मायने में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस शर्मनाक शिकस्त के बाद कप्तान नितीश राणा काफी भावुक नजर आए।

हार के बाद नितीश राणा हुए भावुक

Would Want My Bowling Unit to Deliver More': Nitish Rana Demands KKR Bowlers to Raise Their Game

इस हार के बाद कप्तान नितीश राणा भावुक हो गए। मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन के लिए आए तो उनसे गेंदबाजी में ओपनिंग को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "दुनिया मुझे पार्ट-टाइमर कहती है, लेकिन मैं खुद को पार्ट-टाइम बॉलर नहीं मानता, आज यशस्वी का दिन था और वह अच्छा खेला। लोग बहुत सी बातें करेंगे, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। नीतीश राणा ने माना कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में हमारे लिए कुछ भी सही नहीं हुआ। बल्लेबाजी में गलतियां हुईं।

उन्होंने यह भी कहा, "आपको यशस्वी जायसवाल की पारी की सराहना करनी होगी, आज उनका दिन था। यह एक ऐसा दिन था जब वह जो चाहे कर सकता था। यह 180 रन का विकेट था, जैसा कि मैंने टॉस में कहा था, हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी और इसके परिणामस्वरूप हमें 2 अंक गंवाने पड़े। वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने सोचा कि शायद एक पार्ट-टाइम स्पिनर उसे आत्मसंतुष्ट कर सकता है, यही योजना थी, लेकिन उसने शानदार खेला और ऐसी चीजें होती हैं।

नितीश राणा ने पहले ही ओवर में 26 रन लुटा दिए

I take the responsibility for this, I should have stood there: Nitish Rana after KKR's loss | Sports News,The Indian Express

आपको बता दें कि नितीश की पारी के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 6 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 26 (6, 6, 44, 2, 4) रन बनाए। यह आईपीएल के पहले ओवर में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का नया रिकॉर्ड है। इस ओवर ने मैच को पूरी तरह से राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया। अपने एक ओवर की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के सबसे बड़े विलेन नीतीश राणा साबित हुए हैं।

nitish rana नीतीश राणा yashasvi jaiswal RR vs KKR IPL 2023