KKR vs RR, MATCH PREVIEW: पिच-मौसम के हाल के साथ जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KKR vs RR-2021

IPL 2021 का 18वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें इस एक ही प्लेटफॉर्म पर हैं. 1-1 मैच में मिली जीत के बाद लगातार पिछले सभी मैचों में हार का सामना करती आ रही हैं. अब तक केकेआर इस सीजन में अपने तीन मुकाबले हार चुकी है. तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी तीन मैच में हार का सामना कर चुकी है. ऐसे में दोनों ही टीमों का एक ही लक्ष्य होगा कि इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ें. लेकिन, इस रिपोर्ट के जरिए आपको मैच से पहले ही जानकारी देते हैं.

KKR को पलड़ा होगा भारी

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सिर्फ एक मुकाबले में ही टीम को जीत नसीब हुई है, जबकि बाकी के तीन मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम को 20 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, केकेआर टीम के गेंदबाज के साथ ही निचले स्तर की बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है. जिसका अंदाजा पिछले मुकाबले को देखकर लगाया जा सकता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, कोलकाता का पलड़ा इस मुकाबले में पंजाब पर भारी देखने को मिल सकता है.

केकेआर एक बार फिर बिना बदलाव किए इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. लेकिन, इस मुकाबले में कप्तान इयोन मॉर्गन चाहेंगे कि वो जीत के साथ एक बार फिर इस सीजन में वापसी करें. इसके अलावा मॉर्गन लंबी पारी भी खेलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि अब तक उनका बल्ला चारों मुकाबलों में बेहद शांत रहा है. लेकिन, अपनी घरेलू पिच (वानखेड़े स्टेडियम) पर पंजाब को शिकस्त देकर दोबारा से जीत की शुरूआत  कर सकें.

राजस्थान करेगी वापसी का प्रयास, ओपनिंग में कर सकती है बदलाव

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होने वाले 5वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स भी जीतने के लिए पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएगी. किसी भी तरह से संजू सैमसन चाहेंगे इस मैच में जीत के साथ सीजन में वापसी करें. अब तक उन्होंने इस सीजन में कुल 4 मुकाबलों खेले हैं, और इनमें से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है. जबकि 3 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पिछला मैच राजस्थान, आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरी थी.

इस मुकाबले को विराट टीम ने 10 विकेट से जीत लिया था. ऐसे में राजस्थान की टीम यकीनन वापसी करना चाहेगी. हार के पीछे की बड़ी वजह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का न चलना कहा जा सकता है. क्योंकि टीम को एक अच्छी शुरूआत नहीं मिल पा रही है. ऐसे में राजस्थान ओपनर मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को इस मैच में मौका दे सकते हैं. फील्डिंग और गेंदबाजी में भी टीम कुछ खास अच्छी भूमिका नहीं पा रही है. इस सीजन में यह पहली बार होगा जब केकेआर और राजस्थान का एक-दूसरे से आमना-सामना होगा.

हैड टू हैड

publive-image

कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 10 मुकाबले राज्थान और 12 मुकाबले केकेआर टीम ने जीते हैं. जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है. ऐसे में हैड टू हैड के मुताबिक बात करें तो केकेआर का पलड़ा राजस्थान पर भारी दिख रहा है. क्योंकि इस समय केकेआर टीम के खिलाड़ी लय में भी है.

कैसा रहेगा पिच का हाल?

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहने वाली इस पिच पर दोनों टीमों के तेज बॉलर्स को सफलता मिलते हुए दिखाई दे सकती है. फिलहाल दोनों ही टीमें होने वाले इस मुकाबले में अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन स्क्वाड में मौजूद तेज गेंदबाजों को शामिल करने वाली कोशिश करेंगी. इस पिच पर टॉस जीतकर टीम गेंदबाजी करना चाहेगी.

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है. कोरोना वायरस की  दूसरी खतरनाक लहर के कारण एक बार फिर टूर्नामेंट बिना दर्शकों के बीच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन आप घर बैठे भी इस टूर्नामेंट का मजा आसानी से उठा सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आप इस लीग का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं इस खबर के जरिए जानिए पूरा शेड्यूल.

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस माच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. तो वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी. ये मैच शाम 7.00 बजे से शुरु होगा. ऐसे में आप मैच का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आसमान पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं मौसम की बात करें, तो पूर्वानुमान की मुताबिक मौसम बिलकुल साफ रहेगा। तापमान 27 से 33 डिग्री रहेगा, ह्यूमिडिटी 73 % होगी तो वहीं हवा 19 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसीद कृष्णा.

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.

संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स इयोन मॉर्गन