KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, या बारिश लाएगी तूफान, जानिए मैच से पहले वेदर-पिच का हाल

Published - 03 May 2025, 05:15 PM | Updated - 03 May 2025, 05:20 PM

KKR vs RR
KKR vs RR मैच पर मडराए खतरे के बादल, बारिश के कारण मुकाबला हो सकता है रदद

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइंडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR Vs RR) के बीच होगा. यह मैच रविवार (4 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है वो इस मैच को जीतकर केकेआर की उम्मीदों को तोड़ सकती है. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम (KKR vs RR Weather Pitch Report) के मिजाज के बारे में जान लेते हैं.

बारिश की भेंट चढ़ सकता है KKR vs RR का मैच

इन दिनों भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदल ली है. बीती दिनों दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ मूसलाधार बारिश भी देखने को मिली. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिसका बुरा असर आईपीएल के मैचों में भी देखने को मिल सकता है.

वहीं कोलकाता में बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइंडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR Vs RR) के बीच जाने वाला मैच खतरे में पड़ सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 अप्रैल को कोलकाता में बारिश होने की संभावना 66 फीसद है. जबकि बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करे तो 23 डिग्री से लेकर 26 डिग्री तक जा सकता है, जबकि हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी

ईडन गार्डन में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बजेगा डंका ?

मौसम के बाद (KKR vs RR) कोलकाता के ईडन गार्डन पर बनी पिच के मिजाज की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट मानी जाती है. यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान है. यहां की सतह पर अच्छी उछाल और तेज़ी मौजूद है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों के पास विकेट लेने का पूरा मौका होगा. वहीं जैसे जैसे गेम आगे बढ़ेगा और पिच पुरानी होगी को स्पिनर्स को भी मदद मिलना शुरु हो जाएगी. बता दें इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीमों को अधिक जीत मिली है. ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे और रियान पराग टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: मेहनत करने को राजी नहीं है Team India का ये खिलाड़ी, सिर्फ दिन रात-रात करता है पार्टी, अब भारत के लिए खेलने के देख रहा सपने

Tagged:

KKR vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.