रियान पराग की 2 साल पुरानी चाहत हुई पूरी, 10 मिनट में किया वो काम युवराज सिंह भी ठोकेंगे सलाम

Published - 04 May 2025, 09:18 PM

Riyan Parag Six Sixes Vs KKR

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान रियान पराग के द्वारा कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेली गई 95 रन की धमाकेदार पारी के बाद उनकी हर तरफ वाह वाही हो रही है। रियान पराग की यह पारी उस समय आई जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। हालांकि, राजस्थान को इस मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस हार के बावजूद रियान पराग (Riyan Parag) की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच उन्होंने इस पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा भी करके दिखा दिया जो उनसे पहले आईपीएल के 17 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। इस पारी के साथ ही रियान पराग की दो साल पुरानी एक चाहत भी पूरी हो गई है।

रियान ने खेली धांसू पारी

Riyan Parag Six Sixes

रविवार 4 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस आयोजित हाई वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन ठोक दिए। 207 रन का बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। राजस्थान के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे, लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इन फॉर्म गेंदबाजों को खूब रिमांड पर लिया।

आरआर एक तरफ विकेट गंवा रहा था तो दूसरे छोर से कप्तान पराग लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे। एक समय कप्तान ने अपनी टीम को मुकाबले में लगभग वापसी करवा दी थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीद भी पूरी तरह से समाप्त हो गई। केकेआर के खिलाफ रियान के बल्ले से 45 गेंदों पर 95 रन की यादगार पारी निकली, जिसमें 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। पराग ने कोलकाता के गेंदबाजों की कुटाई 211.11 के स्ट्राइक रेट से की थी।

Riyan Parag ने ठोके लगातार 5 सिक्स

कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार मूड में बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी पारी में कुल 8 छक्के लगाए थे, जिसमें 5 छक्के उन्होंने सिर्फ मोईन अली के ओवर में दागे थे। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी का 13वां ओवर डालने के लिए ऑफ स्पिनर मोईन अली को गेंद थमाई थी। मगर ना ही रहाणे को पता था और ना ही अली को कि रियान पराग उनके पीछे इस ओवर में हाथ धोकर पीछे पड़ने वाले हैं। हेटमायर ने अली की पहली गेंद पर सिंगल लेकर रियान पराग (Riyan Parag) को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद पराग ने ना आव देखा ना ताव सीधा मोईन अली के ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के ठोक दिए। पराग के पांच लगातार छक्के मारने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक ट्विट जमकर वायरल हो रहा है।

रियान की 2 साल पुरानी चाहत पूरी

रियान पराग (Riyan Parag) के द्वारा लगातार 5 छक्के लगाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक ट्विट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रियान ने 14 मार्च 23 को ट्विटर (अब एक्स) पर एक ट्विट किया था, जिसमें लिखा था कि मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल (IPL 2023) में किसी समय एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा। हालांकि, वह यह कारनामा उस सीजन में पूरा नहीं कर सके थे और ना ही वह साल 2024 के आईपीएल सीजन में यह कारनामा करने में कामयाब हुए थे।

मगर इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ न सिर्फ उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया बल्कि लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए। पहले रियान ने मोईन के ओवर में 5 छक्के ठोके तो वरुण चक्रवर्ती के ओवर में पहली गेंद फेस कर रहे रियान ने उसे भी दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया और इस तरह उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोक दिए।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1919015756899258518

IPL में पराग ने रचा इतिहास

खास बात यह है कि रियान (Riyan Parag) आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सके तो एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रियान सिर्फ 5वें बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- ''खेल हमारे हाथ में था...'' खराब बल्लेबाजी के कारण फिर हारी RR, कप्तान रियान पराग ने बताया कहां पलटी बाजी

ये भी पढ़ें- IPL का पैसा वसूल मैच, आखिरी 1 गेंद पर निकला नतीजा, कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से दी मात

Tagged:

Riyan Parag IPL 2025 KKR vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.