KKR vs RR: कोलकाता खोलेगी जीत का पंजा या पराग एंड कंपनी लगाएगी मौके पर चौका, एक क्लिक पर देखेंगे मैच प्रीव्यू
Published - 03 May 2025, 05:15 PM | Updated - 03 May 2025, 05:17 PM

Table of Contents
KKR vs RR: रविवार 4 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी ईडन गार्डंस स्टेडियम को सौंपी गई है। केकेआर अंक तालिका में फिलहाल 9 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है तो राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) 6 अंकों के साथ 8वें नंबर पर बनी हुई है। एक तरफ जहां आरआर के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें समाप्त हो चुकी है तो दूसरी तरफ केकेआर को अपने बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी के बारे में।
KKR vs RR: हेड टू हेड में कौन आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह दोनों टीमें साल 2008 से हिस्सा ले रही हैं। मगर जहां केकेआर (KKR vs RR) अब तक तीन खिताब अपने नाम कर चुकी है तो आरआर 2008 में एक खिताब जीतने में कामयाब रहा था। इसके बाद आरआर कभी दोबारा खिताब अपने नाम नहीं कर सका। वहीं, इस दोनों टीमों के बीच भिड़ंत की बात करें तो दोनों ने इस लीग में कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 15 बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) ने बाजी मारी है तो राजस्थान ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी ने इस सीजन आरआर को एक बार हरा चुकी है।
पिच-मौसम रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डंस (KKR vs RR) स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां पर शुरुआती 3 से 4 ओवर तक तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहता है लेकिन एक बार गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट्स इस पिच पर खेल सकते हैं। सतह पर हल्की घास होने की वजह से गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल भी मिलता है, जिसके कारण वह शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है।
वहीं, यह मैच दोपहर में खेला जाएगा जिसके कारण बारिश हल्की बाधा मैच में डाल सकती है। मगर तब तक मैच का परिणाम निकल सकता है क्योंकि पहली पारी के दौरान बारिश आने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है और दूसरी पारी में अगर बारिश बाधा डालती है तो मैच का परिणाम DLS के जरिए निकाला जा सकता है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
यशस्वी बनाम हर्षित
राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल का बल्ला ही विरोधी टीम के गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को एक-एक जीत के लिए तरशना पड़ रहा है। यशस्वी ने बीते 6 मैच की पांच पारियों में 45 से अधिक का स्कोर बनाया है। मगर केकेआर बनाम आरआर मैच में नई गेंद से उनका सीधा सामना हर्षित राणा से हो सकता है। हर्षित ने आईपीएल के पावर प्ले में कुल 14 विकेट अपने नाम की है। लेकिन इस दौरान उन्होंने 9 की इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की धमाकेदार जंग देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है।
कप्तान बनाम मिस्ट्री स्पिनर
राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। पराग ना ही अपनी टीम को जीत दिला पा रहे हैं और ना ही बल्ले से कप्तानी पारी खेल पा रहे हैं। लेकिन केकेआर के खिलाफ दो अंक हासिल करने के लिए रियान पराग का रन बनाना काफी अहम होने वाला है। इस मैच में पराग को केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से कड़ी चुनौती मिल सकती है। मध्य ओवरों में यह जंग देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें आईपीएल में सिर्फ एक बार वरुण ने रियान पराग को आउट करने में सफलता हासिल की है।
रहाणे के सामने होंगे फारूकी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार चल है। रहाणे ने केकेआर के लिए अब तक 9 पारियों में 149.24 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली है। वहीं, इस मैच में उनका सीधा सामना फजलहक फारूकी से हो सकता है क्योंकि टी20 इतिहास में फारूकी ने पावर प्ले में 62 विकेट चटकाई है तो इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 7 से कम का रहा है। वहीं, बाएं हाथ के पेसर के सामने रहाणे का औसत 36.69 का हो जाता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, क्वेना मफाका।
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे।
ये भी पढ़ें- अब सामने आया शाहिद अफरीदी के भारत के खिलाफ जहर उगलने का सच, उनका भाई ही आतंकवाद की लिस्ट में है शामिल
Tagged:
KKR vs RR IPL 2025 Match Preview