KKR vs RR: पावर प्ले में आएगी बल्लेबाजों की आंधी या गेंदबाजों ईडन गार्डंस में मचाएंगे गदर, यहां देखें मैच प्रेडिक्शन
Published - 03 May 2025, 07:26 PM

Table of Contents
KKR vs RR Prediction: 4 मई रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम को सौंपी गई है जो कि केकेआर का होम ग्राउंड भी है। इस मैच से पहले जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) ने अपने पिछले मैच में डीसी को हराया था तो आरआर को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तान इस मैच को जीतकर दो अंक अपने खाते में डालना चाहेंगे। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों के बारे में।
टॉस जीतकर पहले चुनेंगे बल्लेबाजी

ईडन गार्डंस (KKR vs RR) की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मैच के शुरुआती 3 से 4 ओवर में तेज गेंदबाजों को पिच से अतिरिक्त उछाल, स्विंग और सीम मूवमेंट दोनों मिलती है जिसका फायदा पहले गेंदबाजी करने वाली टीम उठाना चाहेगी। हालांकि, दोपहर का मुकाबला होने के कारण ओस इस मैच में विलन नहीं बनेगी, लेकिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस पिच पर एक दम सही साबित हो सकता है। वहीं, इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीम ने 56 मुकाबले जीते हैं तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हक में 41 मैच गए हैं।
पावर प्ले में कौन दिखाएगा पावर?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले सभी मुकाबलों में पावर प्ले ने काफी अहम भूमिका निभाई है। जिस टीम ने पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाए हैं उस टीम ने मुकाबले में दो अंक भी अपने नाम किए हैं। वहीं, इस मैच में अगर केकेआर (KKR vs RR) पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 60 से 70 रन बना सकती है। जबकि पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 200 से 210 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है।
अगर इस मैच में राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो वह पावर प्ले में 70 से 85 रन बना सकती है। वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 180 से 195 रन बना सकती है। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल में से अगर कोई बल्लेबाज अंत तक बल्लेबाजी करता है तो यह स्कोर 195 से बढ़कर 230 रन तक भी पहुंच सकता है।
सबसे अधिक रन/विकेट लेने वाले खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन काफी धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। यशस्वी ने अपनी पिछले 6 मैच की 5 पारियों में 45 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं, उम्मीद है कि केकेआर (KKR vs RR) के खिलाफ भी वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर निकल सकते हैं। वहीं, इस मैच में सबसे अधिक विकेट वरुण चक्रवर्ती हासिल कर सकते हैं। वरुण का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जबकि वह कोलकाता (KKR vs RR) के ईडन गार्डंस पर खूब विकेट चटकाते हैं। इस मैच में वरुण कम से कम 3 विकेट अपने नाम कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, क्वेना मफाका।
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे।
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: कोलकाता खोलेगी जीत का पंजा या पराग एंड कंपनी लगाएगी मौके पर चौका, एक क्लिक पर देखेंगे मैच प्रीव्यू
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, या बारिश लाएगी तूफान, जानिए मैच से पहले वेदर-पिच का हाल
Tagged:
KKR vs RR IPL 2025 KKR vs RR Prediction