''खेल हमारे हाथ में था...'' खराब बल्लेबाजी के कारण फिर हारी RR, कप्तान रियान पराग ने बताया कहां पलटी बाजी
Published - 04 May 2025, 07:56 PM | Updated - 04 May 2025, 07:57 PM

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर दो अंक प्राप्त कर लिए हैं। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में राजस्थान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ एक रन ही बना सकी।
इस मैच में केकेआर (KKR vs RR) के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया था, जिसके जवाब में उनके बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 207 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान (KKR vs RR) कप्तान रियान पराग (95) और शुभम दुबे (नाबाद 25) की विस्फोटक पारी के बावजूद सिर्फ 205 रन तक ही पहुंच सकी। इस रोमांचक हार के बाद कप्तान रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।
हार के बाद क्या बोले कप्तान पराग?

कोलकाता के खिलाफ 207 रन का पीछा कर रही राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन कप्तान रियान पराग की धमाकेदार पारी ने एक समय राजस्थान के फैंस को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन वह इस मुकाबले का अंत नहीं कर सके। हालांकि, 1 रन से हार के बाद कप्तान रियान पराग ने खुद को हार का दोषी माना और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...
"मैं खुद के आउट होने से बहुत दुखी था। शायद मेरी तरफ से शायद कोई गलत अनुमान था, मुझे इसे पूरा करना चाहिए था। मुझे लगता है कि हम आखिरी छह ओवरों में बेहतर विकल्प ढूंढ सकते थे। मुझे लगता है कि वे 120 या 130 रन पर थे और हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और शायद हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे, लेकिन खेल हमारे हाथ में था। हमें इसे पूरा करना चाहिए था। हमें आंद्रे रसेल को श्रेय होगा क्योंकि उन्हें अपना समय लेकर बल्लेबाजी की।''
कप्तान ने खेली यादगार पारी
राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 95 रन की यादगार पारी खेली। एक समय राजस्थान की आधी टीम 71 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन कप्तान पराग ने एक छोर संभाले रखा और केकेआर के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते रहे। पहले उन्होंने मोईन अली की पांच गेंदों पर लगातार पांच सिक्स लगाए और इसके बाद अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद को भी दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया।
जब तक पराग बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक राजस्थान (KKR vs RR) के जीतने की उम्मीद काफी अधिक थी लेकिन पराग के आउट होने के बाद यह उम्मीद भी चकनाचूर हो गई। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए शुभम दुबे ने अंत में आकर 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। इस मैच में राजस्थान (KKR vs RR) के लिए वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाए तो ध्रुव जुरेल (0), वानिंदु हसरंगा (0) और कुणाल सिंह राठौड़ (0) जैसे बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।
ये भी पढ़ें- IPL का पैसा वसूल मैच, आखिरी 1 गेंद पर निकला नतीजा, कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से दी मात
Tagged:
IPL 2025 KKR vs RR