KKR vs RR: जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, राजस्थान में ये बदलाव होना संभव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KKR vs RR 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें लगातार मिल चुकी तीन हार का बदला एक-दूसरे से लेने की कोशिश करती नजर आएंगी. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसे हो सकती है.

पिछले दो मैच में दोनों टीमों का ऐसा रहा रिजल्ट

KKR

आईपीएल के चौथे मैच में इयोन मॉर्गन  (Eion morgan) की टीम की भिडंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुई थी.  इस मैच के आखिर में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी केकेआर (KKR) टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले केकेआर को तीसरे मैच में कोलकाता को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में केकेआर को मुंबई (MI) से हारना पड़ा था. हालांकि पहले मैच में टीम ने हैदराबाद (SRH) को हराकर जीत दर्ज की थी.

तो वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स (RR) की तो चौथे मैच में टीम की भिड़ंत आरसीबी से हुई थी. इस मैच में टीम की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी. इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके कारण राजस्थान को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले संजू सैमसन की टीम को पहले मैच में पंजाब से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने दिल्ली को 3 विकेट से हराकर मैच पर जीत दर्ज की थी. जबकि तीसरे मुकाबले में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

क्या हो सकती है दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी?

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से यह तय है कि ओपनिंग जोड़ी नितीश राणा और शुभमन गिल ही होंगे. अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में दोनों की जोड़ी ही ओपनर के तौर पर उतरी है. हालांकि पिछले एक-दो मुकाबलों के अलावा बाकी के मैचों में शुभमन गिल का बल्ला शांत ही रहा है. जबकि चौथे मैच में राणा के भी बल्ले से सिर्फ 8 रन निकल सके थे. लेकिन 5वें मुकाबले में गिल से केकेआर को काफी सारी उम्मीदें होंगी. ऐसे में यह बात तो  तय है कि कोलकाता की ओर से गिल और राणा को की ही ओपनिंग करते हुए मैदान पर देखा जा सकता है.

इसके साथ ही बात करें राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओपनिंग जोड़ी तो जोस बटलर के साथ इस मैच में टीम मैनेजमेंट मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने का मौका टीम मैनेजमेंट दे सकती है. हालांकि अभी तक खेले गए चारों ही मैच में मनन वोहरा बुरी तरीके से बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं. जबकि आरसीबी के खिलाफ जोस बटलर भी बुरी तरह से फेल रहे थे. लेकिन इससे पहले सभी मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में 5वें मुकाबले में टीम ओपनिंग जोड़ी में बदलाव के साथ उतरते हुए देखने को मिल सकती है.

ऐसी देखने को मिल सकती दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसीद कृष्णा.

राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.

आईपीएल संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स इयोन मॉर्गन