WATCH: बेन स्टोक्स का कैच पकड़ने के लिए सुपरमैन बन गये विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, देखें वीडियो

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को 60 रन से हराकर एक करारी मात दी. तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स को एक ऐसा कैच पकड़ कर आउट किया कि सब हैरान रह गए.
मैच के दौरान किस टीम ने मारी बाजी
रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के दूसरे मुकाबलें में इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा था.
जबाव में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत के ओवरों से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. जिसके चलते राजस्थान की टीम महज 131 के निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद केकेआर की टीम ने इस मैच को 60 रनों से जीतकर प्लेऑफ की रेस में पकड़ बनाई हुई हैं.
यहां मैच दोनों ही टीम के लिए एक बहुत अहम था इस मैच में दोनों ही टीम के लिए करो या मरो जैसी कहानी थी. इस मैच में जो टीम आखिर में जीतती वो मुकाबलें में आगे जाती और दूसरी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. केकेआर ने जीतकर राजस्थान की टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पकड़ा ऐसा कैच की सब रह गए हैरान
इस मैच के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपने ही टीम के गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर राजस्थान रॉयल्स की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक हैरतअंगेज कैच लेकर आउट कर दिया. जिसके बाद राजस्थान के सभी खिलाड़ी एक दम हैरान नज़र आए.
An outstanding catch by Dinesh Karthik. This dismissal of Ben Stokes changed the course of the match in #KKR's favour. #KKRvsRR #RR #RRvKKR #KolkataKnightRiders #dineshkarthik @DineshKarthik @benstokes38 @BCCI @IPL pic.twitter.com/SqUQ7TYEc8
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) November 2, 2020
WATCH - DK takes flight - catch unbelievable
Take a bow @DineshKarthik. Went full stretch to his left and grabbed a stunner. Terrific catch from DK. You can watch this over and over again.https://t.co/5ijCHFAzDm #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
पैट कमिंस बने मैन ऑफ़ द मैच
कोलकाता नाईट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी के दम पर कोलकाता की टीम को एक बड़ी जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई. कमिंस ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसके बाद उम्हे इस मैच के बाद मैन ऑफ़ मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके साथ ही उन्होंने अभी तक इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से अपने फैंस को काफी खुश किया है.