IPL 2022 का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में KKR की पूरी टीम 210 के स्कोर पर ही सिमट गई और श्रेयस अय्यर की टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश देखने को मिली। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बने...
KKR vs RR STATS REVIEW
1- युजवेंद्र चहल ने अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया है। इस दौरान उन्होंने इस सीजन की पहली हैट्रिक चटकाई। इसके लिए पहले उन्हे MOM के अवॉर्ड से नवाजा गया।
2- KKR के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने 24(18) रन की पारी खेली। इसी के साथ पडिक्कल पारियों के आधार पर आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं। पंत और पडिक्कल ने 35-35 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए। पडिक्कल ने रोहित को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने आईपीएल में 1000 रन बनाने के लिए 37 पारियां ली थी।
3- RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने IPL करियर का तीसरा और इस IPL सीजन का दूसरा शतक लगाया। IPL में बटलर का ये तीसरा और टी-20 क्रिकेट में चौथा शतक रहा।
4- जोस बटलर RR के लिए 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
5- IPL में रसेल तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। साथ ही अश्विन ने IPL में रसेल को दूसरी बार आउट किया।
6- आरोन फिंच ने आज अपने टी-20 करियर का 350वां मैच खेला और इस पारी में उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया।
7- KKR vs RR के बीच खेले गए मुकाबले में सुनील नरेन, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 150 मैचों में उन्होंने कोलकाता के लिए 141 मैच IPL के और 9 मैच चैंपियंस लीग के खेले।
8- युजवेंद्र चहल ने अपने IPL करियर की पहली हैट्रिक ली है। वहीं RR के लिए ये 5वीं और IPL इतिहास की ये 21वीं हैट्रिक रही।
9- RR ने IPL इतिहास में KKR के खिलाफ पहली बार 200+ का स्कोर बनाया।
10- KKR को ब्रेबोर्न के मैदान पर लगायार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।