KKR vs RCB: शानदार जीत के बाद इयोन मोर्गन के बयान में दिखा रुबाब, इशारों-इशारों में दी विराट कोहली को सीख

author-image
Sonam Gupta
New Update
kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में KKR ने एकतरफा जीत दर्ज की। मैच में शुरुआत से ही इयोन मोर्गन की टीम का दबाव रहा। पहले गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से RCB 92 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। फिर शुभमन गिल व डेब्यूडेंट वेंकटेश अय्यर ने अपनी टीम को जिताने के लिए बेहतरीन पारियां खेली। इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों को श्रेय दिया।

गेंदबाजों के लिए शानदार था दिन

KKR

टॉस जीतकर RCB ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मगर टीम KKR की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों से सजी आरसीबी की टीम सिर्फ 92 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इसके लिए यकीनन KKR के गेंदबाजों की सराहना करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक भी पल RCB को वापसी करने का मौका नहीं दिया। मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में इयोन मोर्गन ने कहा,

"टाइमिंग कमाल की है। हमारी टीम में जो प्रतिभा है, वह कभी-कभी मायने नहीं रखती। आपको मैदान पर जाना होगा और दिखाना होगा कि आप कितने अच्छे हैं। टॉस के बारे में 50-50 था। गेंदबाजों के लिए आज का दिन शानदार रहा। मैक्सवेल, एबी, विराट - हम उनमें से टॉप पर हैं जो शानदार और वास्तव में कम ही देखने को मिलता है। लंबा रास्ता तय करना है, इसलिए हमें सही ट्रैक पर चलने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत है। आज की शुरुआत एकदम सही थी। हो सकता है कि हमें एक खतरनाक टीम बना दे, जो हम अभी तक टूर्नामेंट में नहीं दिखा सके हैं।"

KKR के गेंदबाजों ने किया बेमिसाल प्रदर्शन

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में KKR के गेंदबाजों ने ना केवल अपनी टीम को मैच जिताया है, बल्कि सभी का दिल भी जीत लिया। RCB बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती कि इससे पहले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम के लिए पहला विकेट चटकाते हुए कप्तान विराट कोहली को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तो KKR के गेंदबाजों को लय मिल गई। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट लिए, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट चटकाया।

इस तरह गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के आगे आरसीबी ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर शुभमन गिल व वेंकटेश अय्यर ने टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में नंबर-7 से छलांग लगाकर नंबर-5 पर आ गई है।

विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इयोन मोर्गन