"ये चमत्कार कैसे हुआ मुझे नहीं...", MOM बने शार्दुल ठाकुर को नहीं हुआ KKR की जीत का यकीन, दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"ये चमत्कार कैसे हुआ मुझे नहीं...", MOM बने शार्दुल ठाकुर को नहीं हुआ KKR की जीत का यकीन, दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान

KKR vs RCB: कोलकाता के इडन गार्डेन में 6 मार्च की शाम को IPL 2023 का 9 वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें शार्दुल ठाकुर ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली. यह मुकाबला बेहद रोमांचक और खासकर कोलकाता के दर्शकों के लिए यादगार था क्योंकि इस मैच में एक समय 89 रन के स्कोर पर पांच विकेट खोकर हार के कगार पर पहुँच चुकी कोलकाता ने जबरदस्त वापसी की और बैंगलोर पर बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. लेकिन, उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिस पर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे?

आखिर यह चमत्कार हुआ कैसे- शार्दुल ठाकुर

KKR vs RCB: Shardul Thakur player of the match

बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा,

'मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हो गया. मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब हम संघर्ष कर रहे थे लेकिन आपकी इच्छा आपसे बेहतर प्रदर्शन करा सकती है. हमारे पर इस तरह के लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने की स्किल होनी चाहिए. नेट्स हम कोचिंग स्टाफ के साथ हिटिंग का काफी अभ्यास करते हैं और जब पिच के बारे में आपको पता हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है. सुयश असाधारण रुप से बेहतरीन गेंदबाजी की और सुनील नरेन तथा वरुण चक्रवर्ती की क्षमता से सभी वाकिफ हैं.'

शार्दुल ठाकुर ने लगाई IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

KKR vs RCB: Shardul Thakur player of the match

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जब बल्लेबाजी के लिए आए तो कोलकाता 11.3 ओवरों में 89 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन द लॉर्ड के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. IPL 2023 में किसी बी भारतीय द्वारा ये सबसे तेज अर्धशतक था. शार्दुल ने 29 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से न सिर्फ 68 रन बनाए बल्कि रिंकु सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 45 गेंदों में 103 रन की साझेदारी भी की जो कोलकाता के लिए निर्णायक साबित हुई.

81 रन से हारी बैंगलोर

KKR vs RCB: RCB lost to KKR by 81 runs

बात मैच की करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. 205 के स्कोर का सामना करने उतरी बैंगलोर 17.4 ओवरो में 123 रन पर सिमट गई और मैच 81 रन के बड़े अंतर से हार गई. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4, सुयश शर्मा ने 3, सुनील नरेन ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 1 विकेट लिया.

ये भी पढे़ं- “रन नहीं बन रहे हैं तो…”, सूर्यकुमार यादव को खराब फॉर्म से जूझता देख पसीजा डीविलियर्स का दिल, दिया वापसी का गुरुमंत्र

Shardul Thakur KKR VS RCB IPL 2023