KKR vs RCB: आईपीएल 2023 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। 6 अप्रैल को इस सीजन का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। केकेआर का होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स इस मुकाबला का गवाह बनेगा। एक तरफ नाइट राइडर्स अपना पिछला मैच गंवाकर मैदान पर उतरने वाली है तो दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देने के बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी आत्मविश्वास से भरी होगी। ऐसे में आइए जानते हैं KKR vs RCB भिड़ंत से जुड़ी हर जानकारी के बारे में....
KKR vs RCB: पहली जीत की खोज़ में होगी कोलकाता
एक अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ अपना पहला मुकाबला खेला था। जिसमें टीम को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, मोहाली में खेले गए इस मैच में बारिश के अड़चन डालने के बाद मुकाबले का परिणाम डीएलएस विधि के अनुसार निकालना पड़ा था।
जबकि मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 8 विकेट से शानदार जीत लगी थी। फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने जीत हासिल की थी। लिहाजा, 5 अप्रैल को होने वाले मैच में जहां एक तरह केकेआर अपनी पहली जीत की खोज में होगी वहीं आरसीबी पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
KKR vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। इसमें से 14 मुकाबला आरसीबी के नाम रहें, जबकि 16 केकेआर के। हालांकि, बैंगलोर के बल्लेबाजों के सामने नाइट राइडर्स अक्सर घुटने टेकते हुए नजर आए हैं।
दरअसल, चैलेंजर्स की ओर से खेलने वाले फ़ाफ़ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक कई बार राइडर्स के गेंदबाजों पर हावी हुए हैं। तीनों ही बल्लेबाज़ इस टीम के खिलाफ़ 150 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ऐसे में वीरवार को खेले जाने वाला ये मैच काफ़ी रोमांचक होने वाला है।
KKR vs RCB: पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच से पहले अगर यहां की पिच की बात करें तो इसको बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल माना जाता है। क्योंकि ये पिच गेंदबाज़ों से ज्यादा बल्लेबाज़ों की मदद करती है। इसी वजह से इस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच हाई स्कोरींग रहे हैं। छोटा स्टेडियम होने के कारण बड़े -बड़े शॉट्स देखने को मिलते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स को मदद मिलती है। वहीं, 55.13 प्रतिशत मैच टॉस जीतने वाली टीम के नाम रहे हैं।
KKR vs RCB: एक बार फिर बारिश बनेगी कोलकाता के लिए काल?
वीरवार को केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले (KKR vs RCB) में मौसम एक अहम पहलू होगा। क्योंकि भारत के कई हिस्सों में इस समय बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हालांकि, बादल घिरे रहने की भी आशंका है। इस दौरान नमी 36 प्रतिशत होगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से बहेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
यहां देख सकते हैं KKR vs RCB मैच LIVE
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (wk), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (c), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
आरसीबी प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज